सचिव, कृषि विभाग द्वारा राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों की गई समीक्षा

सचिव, कृषि विभाग द्वारा राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों की गई समीक्षा

सचिव, कृषि विभाग, बिहार श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज राज्य के सभी जिलों के सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र के साथ राजकीय बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कृषि भवन, पटना अवस्थित सभागार में किया गया।
सचिव, कृषि विभाग ने कहा कि जिलों में राजकीय बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाया जाये। उन्होंने प्रक्षेत्रों की फसल सघनता को बढ़ाने का निदेश दिया। कम वर्षा वाले क्षेत्र दक्षिण बिहार में मडूऑ एवं मिलेट्स के बीज उत्पादन को बढ़ाया जाये, ताकि मोटे/पोषक अनाज के लिए आने वाले वर्षों में सीड चेन तैयार किया जा सके। 
उन्होंने कहा कि राजकीय बीज उत्पादन प्रक्षेत्रों की जमीनों कां दाखिल-खारिज करवाना सुनिश्चित करे। जिन प्रक्षेत्रों में अतिक्रमण किया जा रहा है, वैसे प्रक्षेत्रों के बदले जिला पदाधिकारी के सहयोग से अन्य स्थान पर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाये। साथ ही, जिन अनुमंडल में प्रक्षेत्र नहीं है, वहाँ पर भी प्रक्षेत्र हेतु जमीन उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया जाये। उन्होंने राज्य में ऑयल पॉम एवं शुष्क बागवानी प्रत्यक्षण को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर के बरमसिया प्रक्षेत्र में प्रत्यक्षण करने का निदेश दिया। राज्य के किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के अंदर संकर बीज उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा।
सचिव ने निदेश दिया कि जिन प्रक्षेत्रों में घेराबंदी का कार्य नहीं हुआ है, वहाँ पर चरणबद्ध तरीके से घेराबंदी का कार्य प्रारम्भ किया जाये। जिले में अवस्थित सभी प्रक्षेत्रों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र द्वारा किया जाये। उन्होंने प्रक्षेत्रों में सकर बीज उत्पादन करने का निदेश दिया।
इस बैठक में कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल, प्रबंधक निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम श्री आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, अपर सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार, अपर निदेशक (शष्य) श्री धनंजयपति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (शष्य), फसल एवं प्रक्षेत्र श्री राधा रमण सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0 Response to "सचिव, कृषि विभाग द्वारा राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों की गई समीक्षा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article