वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विहार द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" एवं "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान के कर कमलों द्वारा उनके माता के स्मृति में लगे वृक्ष के आस-पास की सफाई एवं कोड़नी निकौनी किया गया।

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विहार द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" एवं "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान के कर कमलों द्वारा उनके माता के स्मृति में लगे वृक्ष के आस-पास की सफाई एवं कोड़नी निकौनी किया गया।

आज दिनांक 13-07-2024 को संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना में डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विहार द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" एवं "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान के कर कमलों द्वारा उनके माता के स्मृति में लगे वृक्ष के आस-पास की सफाई एवं कोड़नी निकौनी किया गया। माननीय मंत्री, एवं B.P.C.L. के स्थानीय प्रमुख द्वारा गेट नं०-2 के पास महिला प्रसाधन में सेनेट्री पैड वेडिंग मशीन एवं बांस निर्मित डस्टबीन का अधिष्ठापन किया गया। साथ ही "एक पेड माँ के नाम" स्टॉल का उद्घाटन एवं "एक पेड़ माँ के नाम" चलंत वाहन अभियान का फ्लैग ऑफ, जू-परिसर का स्वच्छता निरीक्षण कार्य तथा जीरो प्लास्टिक ड्राईव का अवलोकन के साथ स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ में जू रेलवे स्टेशन पर "एक पेड़ माँ के नाम" थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति का अवलोकन किया गया तथा माननीय मंत्री द्वारा B.P.C.L. के अधिकारियों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर B.P.C.L. के श्री अजय कुमार मिश्रा (रिटेल), श्री मनीष कुमार (रिटेल), श्री रमेश मीणा (रिटेल), श्री विजय नेगी (ल्यूब्रिकेन्ट्स), श्री कौस्तव चवन (ल्यूब्रिकेन्ट्स) एवं मिसेज नीतीश भारती (एच०आर०) के साथ-साथ श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक, पटना जू/श्री शशिभूषण प्रसाद, उप निदेशक / श्री आनन्द कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र/श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र / मो० आरिफ, बायोलॉजिस्ट, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना के साथ-साथ जू-कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि भी मौजूद थे।

0 Response to "वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विहार द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" एवं "स्वच्छता पखवाड़ा" अभियान के कर कमलों द्वारा उनके माता के स्मृति में लगे वृक्ष के आस-पास की सफाई एवं कोड़नी निकौनी किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article