*शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर करने के लिए रवाना की गई 40 टीमें*

*शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर करने के लिए रवाना की गई 40 टीमें*

*त्योहार से पूर्व स्ट्रीट लाइट की मरम्मती के लिए सभी वार्डों में प्रतिदिन करेंगे भ्रमण।* 

*पटनावासी स्ट्रीट लाइट संबंधित शिकायतों के लिए 155304 पर कर सकते है संपर्क।*

पटना – 9 जुलाई 2023 

पटना नगर निगम द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या का निदान करने के लिए 40 विशेष टीमें गठित की गई। माननीय महापौर, उपमहापौर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों एवम् नगर आयुक्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया। गौरतलब है कि *त्योहार से पूर्व सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने के लिए यह टीम कार्य करेगी। प्रत्येक टीम को दो वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है।* 
मुख्यालय द्वारा शहर के सभी वार्डों में इन्हें प्रनियुक्त भी किया गया है। टीम में इलेक्टीशियन एवं सुपरवाइजर दोनों को शामिल किया गया है। *एक विशेष वाहन भी सभी टीमों को दी गई है जिसमें, लाइट, इलेक्ट्रॉनिट गैजेट सभी तकनीकी सामग्री एवं सिढ़ी भी दी गई है। जिससे कि कहीं भी समस्या होने पर तत्काल उसे रिपेयर किया जा सके।*


*सभी अंचल को दी गई है टीमें*

प्रत्येक अंचल को टीमें उपलब्ध करवाई गई है। जो वार्डों में किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट की समस्या को तत्काल ही दूर करेंगी। टीम द्वारा सभी वार्डों में भ्रमण कर विशेष रूप में लाइटों का निरीक्षण भी किया जाएगा कि कहीं किसी लाइट में समस्या ना हो। महापौर द्वारा सभी कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया गया और आमजनों की समस्या का निदान ससमय करने का निर्देश दिया गया। यह टीम सुबह 9 बजे से ही सभी वार्डों में घुमना शुरू कर देगी। मुख्य सड़कों एवं शिकायतों के लिए भी इसमें अलग से व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिससे आम जन की समस्या को ससमय दूर किया जा सके। पटना नगर निगम द्वारा *शहरवासियों से भी अपील की जा रही है कि वह अपने आस पास किसी स्ट्रीट लाइट संबंधित किसी भी तरह की समस्या आए तो तत्काल नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304 पर संपर्क करें।* समस्या का निराकरण ससमय किया जाएगा।

0 Response to "*शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर करने के लिए रवाना की गई 40 टीमें*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article