राजद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि मनाई गई
पटना 08 जुलाई, 2024
आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं युवा तुर्क चन्द्रशेखर जी की पुण्यतिथि राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जगदानन्द सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी ‘युवा तुर्क’ नेता के रूप में सामने आये जिसने दृढ़ता, साहस एवं ईमानदारी के साथ निहित स्वार्थ के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वैचारिक और सामाजिक परिवर्तन की राजनीति का समर्थन किया।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री बिनु यादव, पूर्व सांसद श्री राजनीति प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री रामलषन राम रमन, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, आरजू खान, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, मदन शर्मा, संजय यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी,डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार अंबेडकर, गुलाम रब्बानी, मुजफ्फर हुसैन राही, अभिषेक कुमार सिंह, जेम्स कुमार यादव, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार यादव, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री उमेश पंडित, राकेश रंजन रजक, श्री शिवेंद्र कुमार तांती, श्री गणेश कुमार यादव, श्री बबलू राम, श्री कौशल किशोर यादव, श्री जयनाथ महतो, कौसर खान, गुफरान रशीद सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Response to "राजद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि मनाई गई"
एक टिप्पणी भेजें