*बिहार सरकार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को दी मंजूरी - बिहार के फिल्म जगत में खुशी की लहर*

*बिहार सरकार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को दी मंजूरी - बिहार के फिल्म जगत में खुशी की लहर*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 जुलाई ::

आईना ए जमाल, साप्ताहिक उर्दू समाचार पत्र के संपादक नैयर आजम ने प्रसन्नता व्यक्त हुए कहा कि बिहार सरकार ने " बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024" की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से बिहार में फिल्म निर्माण के काम को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार में फिल्म निर्माण करने को विकसित करने के अलावा राज्य के ऐतिहासिक और  पर्यटक स्थलों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगा। 

अब बिहार की क्षेत्रीय भाषा  में अधिक- से-अधिक फिल्म बन सकेगा। फिल्म की 75 फीसदी शूटिंग बिहार में होने पर अनुदान देने का भी प्रावधान है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अनुदान के रूप में सरकार ने चार करोड़ तक की राशि  देने की मंजूरी दी है वह पूरे देश में सबसे अधिक है। यह सहायता सभी प्रकार की फिल्मों के निर्माण जैसे फीचर फिल्म, वृतचित्र टीवी एवम धारावाहिक के लिए दी जायेगी।

इस नीति के अंतर्गत फिल्म निर्माता को राज्य में फिल्मों के आधिकारिक फिल्मांकन हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में किये जाने पर कई प्रकार की वित्तीय सहायता सरकार देगी।

उन्होंने बताया कि बिहार से बहुत लोग अपना कैरियर फिल्म इंडस्ट्रीज में बनाने के लिए मुंबई बॉलीवुड जाते हैं, लेकिन अब वैसे कलाकार अपनी हुनर बिहार में ही दिखा सकेंगे।

संपादक नैयर आजम ने चीर लंबित नीति को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद कहा।

                   -------

0 Response to "*बिहार सरकार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को दी मंजूरी - बिहार के फिल्म जगत में खुशी की लहर* "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article