आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा आज ए.एन. कॉलेज, पटना का निरीक्षण किया गया
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा आज ए.एन. कॉलेज, पटना का निरीक्षण किया गया तथा मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया गया। यहाँ दिनांक 04.06.2024 को आठ बजे पूर्वाह्न से 30-पटना साहिब एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया गया। अधिकारीद्वय कहा कि पारदर्शी ढंग से मतगणना सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विभिन्न मतगणना हॉल में मतगणना का कार्य होगा। विधानसभावार 14 काउंटिंग टेबल का निर्धारण किया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हॉल में संसदीय क्षेत्रवार 16 काउंटिंग टेबल बनाया गया है। इस प्रकार कुल 200 टेबल बनाया गया है जिसमें 32 पोस्टल बैलेट पेपर काउंटिंग हेतु तथा 168 ईवीएम से काउंटिंग हेतु शामिल है। हर एक विधानसभा के लिए 14 काउंटिंग टेबल के अतिरिक्त एक एआरओ टेबल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में विधानसभावार टीम का गठन किया गया है। यातायात प्रबंधन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
आयुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पटना द्वारा मतगणना की उत्कृष्ट तैयारी की गई है। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा।
0 Response to " आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा आज ए.एन. कॉलेज, पटना का निरीक्षण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें