पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी पार्क में कपूर और कौटिल्य नगर पार्क का रूद्राक्ष के पौधा लगाकर लोकार्पण किया
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी पार्क में कपूर और कौटिल्य नगर पार्क का रूद्राक्ष के पौधा लगाकर लोकार्पण किया। इस पार्क के लोकार्पण के साथ राजधानी में पार्कों की संख्या 106 हो गई। इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने शहरवासियों से अपील की कि पार्कों में आकर अपनी सेहत बनाएं। उन्होंने यह बताया कि जल्द ही राजधानीवासियों को 37 और पार्क मिलेंगे।
बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी सेक्टर छह एच. पार्क का निर्माण 76.46 करोड़ तथा कौटिल्य नगर पार्क का निर्माण 26.07 करोड़ की लागत से हुआ है। दोनों पार्कों में लैंड स्केपिंग का कार्य, बड़े एवं छोटे फूल वाले पौधे का रोपण, पेयजल, शौचालय का निर्माण, वाकिंग ट्रैक, डीप ट्यूबेल का कार्य, चारदीवारी का नवीकरण, प्रवेश गेट का निर्माण स्टोर रूम, केबलिंग के कार्य के साथ उच्च क्षमता वाले एलईडी लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के दौरान पीसीसीएफ (मानव बल) श्री एन जवाहर बाबू, पीसीसीएफ सह वाइल्ड लाइफ वार्डन, श्री प्रभात कुमार गुप्ता के साथ पार्क प्रमंडल पदाधिकारी, पटना, श्री सुबोध कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
0 Response to "पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को बहादुरपुर हाउसिंग कालोनी पार्क में कपूर और कौटिल्य नगर पार्क का रूद्राक्ष के पौधा लगाकर लोकार्पण किया"
एक टिप्पणी भेजें