पटना जीपीओ के कांफ्रेंस हॉल में अखिल भारतीय डाक प्रशासनिक कार्यालय कर्मचारी संघ ग्रुप ‘सी’ एवं एमटीएस, बिहार परिमंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन
दिनांक 15.06.2024(शनिवार) को पटना जीपीओ के कांफ्रेंस हॉल में अखिल भारतीय डाक प्रशासनिक कार्यालय कर्मचारी संघ ग्रुप ‘सी’ एवं एमटीएस, बिहार परिमंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन संघ के वर्तमान अध्यक्ष श्री शशांक की अध्यक्षता में शुरू की गई I इस द्विवार्षिक अधिवेशन में वर्तमान परिमंडलीय सचिव श्री शैलेश्वर सिंह के द्वारा सचिव रिपोर्ट तथा कोषाध्यक्ष श्री प्रभाकर केशरी द्वारा संघ के वित्तीय रिपोर्ट को सभी सदस्यों के समक्ष पढ़ा गया I
इस अधिवेशन में परिमंडलीय सचिव श्री शैलेश्वर सिंह ने विगत एक वर्ष में संघ के कार्यों और संघ तथा प्रशासन के बीच सम्बन्ध के बारे में चर्चा की I इस अधिवेशन में सर्वसम्मति से पुनः श्री शैलेश्वर सिंह को परिमंडलीय सचिव चुना गया I परिमंडलीय सचिव श्री शैलेश्वर सिंह द्वारा अपनी 15 सदस्यों की नई कार्यकारिणी की सूचि जारी की गई जिसमे मुख्य रूप से श्री प्रभाकर केशरी को अध्यक्ष, श्री शाशंक को उपाध्यक्ष, श्री शिवजी चन्द्र कश्यप को सहायक परिमंडलीय सचिव तथा श्री निशांत कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया I
इस समारोह में 1 बजे से खुला अधिवेशन की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर एवं सेवानिवृत सदस्य (पोस्टल सर्विस बोर्ड) श्री एम ई हक़ के द्वारा दीप प्रजव्लित कर किया गया I इस अधिवेशन में डाक विभाग के विभिन्न संघो के परिमंडलीय सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें I खुले अधिवेशन में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर द्वारा संघ के महत्व और संघ प्रशासन के मध्य सम्बन्धों की चर्चा की गई I
कार्यक्रम का समापन नवनिर्वाचित परिमंडलीय सचिव श्री शैलेश्वर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ I
0 Response to " पटना जीपीओ के कांफ्रेंस हॉल में अखिल भारतीय डाक प्रशासनिक कार्यालय कर्मचारी संघ ग्रुप ‘सी’ एवं एमटीएस, बिहार परिमंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें