ईद उल अजहा पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि एक दूसरे से मिलकर त्यौहार को मनाएं
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद , पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, नवनिर्वाचित सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी, श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद के अन्य नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में मुस्लिम भाइयों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद उल अजहा कुर्बानी का त्यौहार है और यह पर्व समर्पण और बलिदान की बेहतरीन मिसाल है।
नेताओं ने कहा कि मुल्क में समाजी अखलाक और भाईचारा की मजबूती के लिए के लिए हम सबको छोटी बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी तो उसके लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि मुख्तलिफ मजहबों के लोगों का एहतराम करना हमारी संस्कृति और पहचान है। और एक दूसरे के साथ मिलकर हम सभी ईद उल अजहा के त्यौहार को मनाएं और एक दूसरे के खुशियों में शामिल हो जिससे गंगा जमुना संस्कृति को मजबूती मिल सके।
0 Response to "ईद उल अजहा पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि एक दूसरे से मिलकर त्यौहार को मनाएं "
एक टिप्पणी भेजें