जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज आयकर गोलम्बर स्थित *न्यू गार्डिनर रोड सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना* का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज आयकर गोलम्बर स्थित *न्यू गार्डिनर रोड सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना* का औचक निरीक्षण किया गया। पूर्वाह्न लगभग 09:50 बजे अस्पताल पहुँचकर जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्ड एवं कक्ष का निरीक्षण किया तथा मरीजों से फीडबैक लिया। उन्होंने जेनरल ओपीडी, सुपर-स्पेशियलिटी ओपीडी, डायलिसिस, डायबिटीज, एक्स-रे, पैथोलोजी, ईसीजी, आईपीडी, इमरजेंसी, नेत्र चिकित्सा सहित सभी वार्ड एवं कक्ष में सुविधाओं का जायजा लिया।
डीएम डॉ. सिंह ने *दवा वितरण काउण्टर* का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा गया। उन्होंने मरीजों से यह भी पूछा कि सुविधाओं को प्राप्त करने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। मरीजों द्वारा अस्पताल की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।
डीएम डॉ. सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को निदेश दिया कि आवश्यक दवाओं की सदैव *उपलब्धता* सुनिश्चित करें। मौसम के अनुसार भी दवा उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि रोगियों को कोई समस्या न हो। रोस्टर के अनुसार चिकित्सक ड्यूटी पर मुस्तैद रहें।
जिलाधिकारी ने *बेहतर अस्पताल प्रबंधन* पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और सुदृढ़ करने का निदेश दिया।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज आयकर गोलम्बर स्थित *न्यू गार्डिनर रोड सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, पटना* का औचक निरीक्षण किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें