*मतदान हुआ सम्पन्न - मतगणना 04 जून को*

*मतदान हुआ सम्पन्न - मतगणना 04 जून को*


जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 01 जून, 2024 ::


लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 01 जून, 2024 को बिहार, हिमाचल, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ के इन सभी प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ, जिसमें बिहार के 08, हिमाचल के 04 , झारखंड के 03, ओडिशा के 06, पंजाब के 13, उत्तर प्रदेश के 13, पश्चिम बंगाल के 09 एवं चंडीगढ़ के 01 सीट शामिल है। बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से सातवें और अंतिम चरण में 08 सीटों पर नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद में मतदान हुआ। 


बिहार में नालंदा संसदीय क्षेत्र से जदयू के कौशलेन्द्र कुमार और माले के संदीप सौरभ, पटना साहिब में भाजपा के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजित, पाटलिपुत्र में भाजपा के रामकृपाल यादव और राजद के मीसा भारती, आरा में भाजपा के आर के सिंह और माले के सुदामा प्रसाद, बक्सर में भाजपा के मिथिलेश तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह और निर्दलीय आनंद मिश्रा, सासाराम में भाजपा शिवेश राम और कांग्रेस के मनोज कुमार,  काराकाट में रालोमो के उपेन्द्र कुशवाह, माले के राजा राम सिंह और निर्दलीय पवन सिंह और जहानाबाद में जदयू के चंदेश्वर चन्द्रवंशी, राजद के सुरेन्द्र यादव और बसपा के  अरुण कुमार आमने सामने है।

 

सातवें और अंतिम चरण में कुल 57 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है, जिसमें  नालंदा से 29 प्रत्याशी, पटना साहिब से 17 प्रत्याशी, पाटलिपुत्र से 17 प्रत्याशी, आरा से 14 प्रत्याशी, बक्सर से 14 प्रत्याशी, सासाराम 10 प्रत्याशी, काराकाट से 13 प्रत्याशी और जहानाबाद से 15 प्रत्याशी शामिल है।


लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड्स, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप और पुंडुचेरी की 102 लोकसभा सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, 2024 को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर के इन सभी राज्यों की कुल 89 सीटों पर, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, 2024 को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, पश्चिम बंगाल, दादरा एंड नगर हवेली और दमन एवं दीव और जम्मू कश्मीर के सभी राज्यों की कुल 94 सीटों पर, चौथे चरण का मतदान 13 मई, 2024 को आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर केइन सभी राज्यों की कुल 96 सीटों पर, 20 मई, 2024 को पांचवे चरण में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के इन सभी राज्यों की कुल 49 सीट पर, 25 मई, 2024 को छठे चरण में बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के इन सभी राज्यों की कुल 58 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 01 जून, 2024 को बिहार, हिमाचल, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़  के इन सभी प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुके हैं।  


सातवें और अंतिम चरण में 57 सीट पर अपराह्न 5 बजे तक 58.34 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार में 50.56 प्रतिशत, हिमाचल में 66.56 प्रतिशत, झारखंड में 67.95 प्रतिशत, ओडिशा में 62.46 प्रतिशत, पंजाब में 55.20 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 54 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत और चंडीगढ़ में 62.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।


लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को हुआ, जिसमें 66.01 प्रतिशत, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, 2024 को हुआ, जिसमें 66.07 प्रतिशत, तीसरे चरण का मतदान  7 मई, 2024 को हुआ, जिसमें 65.07 प्रतिशत, चौथे चरण का मतदान 13 मई, 2024 को हुआ, जिसमें 69.16 प्रतिशत और पांचवे चरण का मतदान 20 मई, 2024 को हुआ, जिसमें 59.73 प्रतिशत रहा, छठे चरण मतदान 25 मई, 2024 को हुआ, जिसमें 57.70 प्रतिशत तथा सातवें और अंतिम चरण का मतदान 01 जून, 2024  को सम्पन्न हुआ, जिसमें 58.94 प्रतिशत रहा। अब सातो चरण का मतगणना 04 जून को होगी।


बिहार के सातवें और अंतिम चरण का मतदान प्रतिशत 50.56 रहा। सूत्रों की माने तो मतदाताओं में मतदान के लिए जोश नहीं देखा गया है। ऐसे तो बिहार के नालंदा में 46.50 प्रतिशत, पटना साहिब में 45 प्रतिशत, पाटलिपुत्र में 56.91 प्रतिशत, आरा में 48.50 प्रतिशत, बक्सर में 53.70 प्रतिशत, सासाराम (अ. जा.) में 51 प्रतिशत, काराकाट में 53.44 प्रतिशत और जहानाबाद में 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पहले चरण में 46.23 प्रतिशत, दूसरे चरण में 58.58 प्रतिशत, तीसरे चरण में 60 प्रतिशत, चौथे चरण में 56.85 प्रतिशत, पांचवे चरण में 55.85 प्रतिशत, छठे चरण में 54.24 प्रतिशत और सातवें और अंतिम चरण में 50.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।


बिहार के सातवें और अंतिम चरण में नालंदा लोकसभा क्षेत्र में अस्थावाँ, बिहारशरीफ, राजगीर (अ. जा.), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में बख्तियारपुर, दीघा, बाँकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फतुहा, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में दानापुर, मनेर, फुलवारी (अ. जा.), मसौढी (अ. जा.), पालीगंज और बिक्रम, आरा लोकसभा क्षेत्र में संदेश, बडहरा, आरा, अगिआँव (अ. जा.), तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर, बक्सर लोकसभा क्षेत्र में ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (अ. जा.), रामगढ़ और दिनारा, सासाराम (अ. जा.) लोकसभा क्षेत्र में मोहनियाँ (अ. जा.), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (अ. जा.), सासाराम और करगहर, काराकाट लोकसभा क्षेत्र में नोखा, डिहरी, काराकाट, गोह, ओबरा और नवीनगर तथा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (अ. जा.) और अतरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है।


सातवें और अंतिम चरण के मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा और मतदान प्रतिशत भी कमोबेश चिंताजनक नहीं लगता है। सातवें चरण के सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है और पहले चरण से सातवें चरण तक हुए मतदानों की गिनती 4 जून को होगी। 

                    ——————

0 Response to " *मतदान हुआ सम्पन्न - मतगणना 04 जून को* "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article