
एसोसिएशन ने टायनी टॉटस स्कूल (Tiny Tots Shool) दीघा में हुए हादसे की उच्चस्तीय जाँच की माँग की।
बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० डी० के० सिंह, उपाध्यक्ष डा० एस० एम० सोहैल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने एक संयुक्त ब्यान में कहा है कि दीघा के स्कूल में हुए हादसे की हम घोर निंदा करते हैं और एक उच्चस्तरीए जाँच की माँग करते हैं।
निजी सकूल में ऐसा हादसा होना दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदपूर्व है। निजि स्कूल अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कुशल नेतृत्व के लिए पहचाना जाता है और वहाँ ऐसी घटना होना निंदनीय है। संगठन किसी भी अपराधिक प्रकृति के लोगों को संरक्षन नहीं देती है।
0 Response to "एसोसिएशन ने टायनी टॉटस स्कूल (Tiny Tots Shool) दीघा में हुए हादसे की उच्चस्तीय जाँच की माँग की।"
एक टिप्पणी भेजें