मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम देश को संदेश देता है : सम्राट चौधरी
मोदी जी गारंटी के साथ जनता, 'गारंटी ' पर ही लगेगी मुहर : सम्राट चौधरी
--------------------------------------------------
पटना, 18 मई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम देश को संदेश देता है । उन्होंने कहा कि अबकी लोकसभा चुनाव में संदेश स्पष्ट है कि जनता आदरणीय मोदी जी के साथ है।
गायघाट में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ राजभूषण निषाद जी को मुजफ्फरपुरवासियों से "विजय श्री" का तिलक लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की यह भीड़ ने साफ संदेश दिया है कि यहां के लोगों की यही पुकार है कि फिर एक बार मोदी सरकार।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज बिहार ही नहीं देश की जनता मोदी की गारंटी के साथ है। 10 साल में मोदी सरकार ने यह साबित किया है कि भाजपा जो कहती है वही करती है।
उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी के जीत की अपील की। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में राष्ट्रवाद और गरीब उत्थान का झंडा बुलंद रहेगा, क्योंकि देश के लिए नरेंद्र मोदी जी की सरकार आवश्यक है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज बिहार ही नहीं देश की जनता मोदी की गारंटी के साथ है। 10 साल में मोदी सरकार ने यह साबित किया है कि भाजपा जो कहती है वही करती है।
उन्होंने कहा कि आज देश को श्रेष्ठ और विकसित बनाने के लिये ताकतवर नेतृत्व जरूरी है कि सही समय पर निर्णय ले सके। उन्होंने कहा कि आज मजबूत नेतृत्व का ही परिणाम है कि कश्मीर में धारा 370 भी समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि एनडीए को दिया गया एक- एक वोट एनडीए को 400 पार करने के नजदीक ले जाएगा और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के मार्ग को प्रशस्त करेगा।
0 Response to " मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का परिणाम देश को संदेश देता है : सम्राट चौधरी"
एक टिप्पणी भेजें