दो दिवसीय हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज
पटना: सांस्कृतिक संस्था त्रिवेणी कला केन्द्र, पटना द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से दिनांक 18 मई से 19 मई 2024 तक 2 दिवसीय “संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव” का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला, पटना में किया जा रहा है। आज महोत्सव का उद्घाटन दूरदर्शन केंद्र, पटना के निदेशक राज कुमार नाहर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा निकेता, पटना के सचिव डॉ० कुमार अरुणोदय तथा मुख्य अतिथि के रूप में अंशुल कुमार पाण्डेय, अधिवक्ता, पटना हाईकोर्ट, संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, सचिव विजय कुमार मिश्रा तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। सोमा चक्रवर्ती ने कार्यक्रम की उद्घोषणा की।
इस वर्ष 2024 का संगीताचार्य पंडित हीरालाल मिश्र सम्मान वैशाली के गुरु श्री मदन मोहन शर्मा (शास्त्रीय गायन) तथा झारखंड की गुरु सबिता मिश्र (ओडिसी नृत्य) को प्रदान किया गया। त्रिवेणी कला केन्द्र, पटना के कलाकारों द्वारा शारदा वंदना एवं तराना की प्रस्तुति की गयी। अदिति, मनीषी नारायण, आँचल पाण्डेय एवं सोनम वंदना में शामिल थे तथा इप्सा, देबश्री कुमारी, अन्चिता राज सिंह, रुम्पा डे, विकास कुमार, देव कुमार, विवेक कुमार तथा सौरभ कृष्णा कत्थक तराना में सम्मिलित थे। इसके बाद नई दिल्ली की सुश्री शताक्षी मिश्रा द्वारा शास्त्रीय गायन की भावभीनी प्रस्तुति की गयी, जिसमे संतोष कुमार हारमोनियम पर संगत कर रहे थे। अंत में नई दिल्ली के कुमार सूरज द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की गयी
कल मो. सलीम द्वारा बाँसुरी वादन, श्री शान्तनु राय एवं श्री संगीत पाठक द्वारा तबला एवं पखावज की जुगलबंदी तथा श्रीमती मानसी श्रीवास्तव एवं मो० शाहिद आलम द्वारा कत्थक नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा ।
0 Response to " दो दिवसीय हीरालाल मिश्र सम्मान एवं संगीत महोत्सव का हुआ रंगारंग आगाज"
एक टिप्पणी भेजें