जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बनाई मानव श्रृंखला
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे ज़िला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। *नॉक-द-डोर, नो-योर-बूथ तथा कास्ट-योर-वोट* जैसे अभियान से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम को जन-अभियान का रूप दिया गया है जिससे शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पहुँच बनाई जा सके। हर कार्यक्रम को मतदाता जागरूकता थीम पर आयोजित किया जा रहा है। गाँव-गाँव एवं शहर-शहर में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की ज़िलाधिकारी की अपील गूंज रही है।
इसी कड़ी में जीविका अथमलगोला के अन्तर्गत प्रेरणा जीविका महिला संकुल संघ, उसमानपुर द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को दिनांक 13 मई, 2024 को मतदान के लिए जागरूक किया गया। दीदियों ने मेंहदी प्रतियोगिता, रस्सी-कूद, रस्सा-कशी, मतदाता-शपथ तथा मानव श्रृंखला बनाकर सभी को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसमें लगभग दो सौ जीविका दीदियाँ एवं जीविका के कैडर सदस्य उपस्थित हुए। साथ में जीविका अथमलगोला के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
विदित है कि जीविका, पटना के द्वारा सघन रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सभी 23 प्रखंडों में चलाया जा रहा है। जीविका दीदियाँ घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं।
पटना ज़िलान्तर्गत दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) तथा एक आंशिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (28-मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) है। पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 1 जून को तथा मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा एवं 179-बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) में मतदान 13 मई को होगा।
0 Response to " जीविका दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बनाई मानव श्रृंखला"
एक टिप्पणी भेजें