![जिलाधिकारी ने की स्वीप अभियान की समीक्षा, वोटर इन्फ़ॉर्मेशन स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का दिया निदेश जिलाधिकारी ने की स्वीप अभियान की समीक्षा, वोटर इन्फ़ॉर्मेशन स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का दिया निदेश](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2VejHOZFevsFHVx8lsxaGevgdqKF-JZoUunaq24YKUwvVTNgDuRYer9HAAA8Fuu1KADjp3dl4pLT-Kl9yScqAep3iQ13tNMyRSpdcIYUJfOo5L00-KObT3gAmVLr8F4dvFG7I16MwFuNAixzic3eFRW9t5UTf5lZBCUkOElLPzbEPO_OhvypDu9uIQ1c/s320/IMG-20240524-WA0043.jpg)
जिलाधिकारी ने की स्वीप अभियान की समीक्षा, वोटर इन्फ़ॉर्मेशन स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का दिया निदेश
वीआइएस वितरण एवं स्वीप अभियान में बेस्ट प्रदर्शन करने वालों को “*इलेक्शन चैंपियन्स ऑफ द डे*” से सम्मानित किया जा रहा है
==========================
*इलेक्शन हैप्पीनेस एवं इम्पावरमेंट* का इवेंट, सभी मतदाता एक जून को गर्व से वोट डालें: डीएम ने सभी से की अपील
==========================
पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के हर गाँव एवं हरेक शहर में गूंज रही डीएम की अपील: *दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में हमारे प्यारे जिलावासी गर्व से वोट डालें*
==========================
वीटीआर में वृद्धि के लिए *टारगेटेड इंटरवेंशन तथा मल्टीडाइमेन्शनल एप्रोच* जारी रखने का डीएम ने दिया निदेश
==========================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नॉक-द-डोर, नो योर बूथ, कास्ट योर वोट, मार्च टू बूथ, सेल्फी विद बूथ, खत अभियान, मतदान सभा, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेंहदी, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित परंपरागत एवं आधुनिक माध्यमों से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम को जन-अभियान का रूप दिया गया है जिससे शत-प्रतिशत मतदाताओं तक पहुँच बनाई जा सके। हर कार्यक्रम को मतदाता जागरूकता थीम पर आयोजित किया जा रहा है। गाँव-गाँव एवं शहर-शहर में लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की ज़िलाधिकारी की अपील गूंज रही है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा की जाती है । आज भी उन्होंने जूम के माध्यम से इसकी समीक्षा की तथा प्रगति का जायज़ा दिया। ज़िलाधिकारी ने पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप तत्पर रहने का निदेश दिया। *वोटर इन्फ़ॉर्मेशन स्लिप (वीआइएस) का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निदेश* दिया है।अधिकारियों को रिज़ल्ट-ओरिएंटेड (परिणाम-आधारित) कार्यक्रम जारी रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधा रहनी चाहिए। भीषण गर्मी के आलोक में हीटवेव मिटिगेशन प्लान का अच्छी तरह क्रियान्वयन करें। मतदान केंद्रों के आस पास सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। विगत चुनावों में कम वोटिंग वाले बूथ पर एआरओ विशेष अभियान चलायें। सभी स्टेकहोल्डर्स को अभियान में शामिल करें।
*ज़िलाधिकारी ने कहा कि इलेक्शन हैप्पीनेस एवं इम्पावरमेंट का इवेंट है। उन्होंने अपील की कि सभी मतदाता एक जून को गर्व से वोट डालें।*
ज़िलाधिकारी ने कहा कि वीआइएस वितरण एवं स्वीप अभियान में बेस्ट प्रदर्शन करने वालों को “*इलेक्शन चैंपियन्स ऑफ द डे*” से सम्मानित किया जा रहा है। प्रत्येक सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन कम से कम तीन मतदाता जागरूकता कर्मियों यथा BLO, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं, विकास मित्रों इत्यादि को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला स्तर पर भी बेस्ट परफ़ॉर्मर्स को सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को बूथ-लेवल ह्वाट्सऐप ग्रुप क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा है कि *वीटीआर में वृद्धि के लिए टारगेटेड इंटरवेंशन की जाए। मल्टीडाइमेंशनल (बहुआयामी) एप्रोच अपनाया जाए।* पारंपरिक माध्यमों के साथ-साथ नए एवं आधुनिक माध्यमों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाए। सभी भागीदारों को अभियान में सक्रिय रूप से शामिल की जाए। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, आईएमए, विद्यालयों के संघों, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसियेसन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों के संगठनों आदि सभी की मतदाता जागरूकता अभियान में नियमित रूप से सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव #LokSabhaElections2024 में आप सभी गर्व से वोट डालें। लोकतंत्र की जननी के तौर पर सुप्रतिष्ठित राज्य के हमारे ऐतिहासिक जिला में मतदान प्रतिशत कम-से-कम राष्ट्रीय औसत के अनुरूप (68 प्रतिशत) हो। इसबार हमारे प्यारे ज़िलावासी मतदान का रिकॉर्ड स्थापित करें।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम; चुनाव का पर्व, देश का गर्व; Nothing like voting, I vote for sure जैसे मतदान जागरूकता को प्रेरित करने वाले नारों से गाँवों एवं नगर क्षेत्रों में स्वीप-कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी तथा कर्मीगण लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत डोर-टू-डोर विजिट किया जा रहा है। मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली, शपथ-ग्रहण, स्लोगन, रैली, संगोष्ठी, पद यात्रा, खेल इत्यादि कार्यक्रमों से मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे नगर निकाय, आईसीडीएस, कल्याण, जीविका, शिक्षा, खेल सहित अन्य सभी विभागों द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में युवा एवं महिला मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी निभाने तथा मतदान के दिन सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के अपील संदेश के साथ पटना में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ विभिन्न विभागों यथा आईसीडीएस के द्वारा जिले के अनेक प्रखंडों में Know Your Booth अभियान के तहत मतदाताओं को उनके बूथ के बारे में बताया जा रहा है। वहीं जीविका के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में Knock the Door अभियान के तहत हर घर दस्तक देकर मतदाता सूची एवं बूथ के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है। बूथ लेवल ऑफिसर्स भी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता सूची एवं उनके बूथ के बारे में जानकारी दे रहे हैं। कल्याण विभाग से विकास मित्रों के द्वारा भेद्य टोला में हर घर दस्तक देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं उन्हें उनके मतदाता सूची में नाम तथा बूथ की जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा भी ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। पीडीएस एवं आईसीडीएस का आधार विस्तृत होने के कारण ज़िला प्रशासन द्वारा उनके साथ भी सघन स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सहभागितापूर्ण वातावरण में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। *सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव* कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। मतदाता मतदान करने के लिए कोई भी एक मान्य पहचान दस्तावेज़/ आईडी प्रूफ़ लेकर मतदान केन्द्र पर आएँ। उन्हें हर सुविधा प्राप्त होगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आश्वस्त न्यूनतम सुविधाएं रहेगी। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मतदाताओं की जरूरतों के प्रति प्रशासन जागरूक एवं सतर्क है और उनके लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान में प्राथमिकता, ग्राउंड फ्लोर पर पोलिंग स्टेशन, रैंप जैसी बुनियादी सुविधाएं रहेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। हमलोग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहे हैं। *हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।*
0 Response to " जिलाधिकारी ने की स्वीप अभियान की समीक्षा, वोटर इन्फ़ॉर्मेशन स्लिप का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का दिया निदेश"
एक टिप्पणी भेजें