*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के*

*मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के*


*लोगों से की अपील हम वोट देने आ सकते है तो आप क्यों नहीं ?*


पटना- 18 मई 2024


पटना नगर निगम के अनूठे पहल इंडियन वोटर लीग में दिव्यांगजन भी मतदान के लिए आमजनों को जागरूक किया गया। *मतदान में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करने और मतदान के लिए जागरूक करने के लिए दिव्यांगजनों का जोश भी हाई है। 18 मई को दीघा घाट स्थित नवनिविर्मित ग्राउंड में यह मैच आयोजित किया गया ।*


*हौसला बढ़ाने के लिए प्रेक्षक भी रहे उपस्थित*


दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाने के लिए *सामान्य प्रेक्षक, श्री शानवास सी (भाo प्रoसेo), व्यय प्रेक्षक, श्री योगेश कुमार शर्मा (भाo राo सेo) एवं व्यय प्रेक्षक, श्रीमती सोनल मेहलावत (भाo राo लेo सेo) एवं संयुक्त नगर आयुक्त देवेंद्र सुमन* मौजूद रहे। अतिथियों ने आमजनों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। 


*दो टीमों के बीच हुआ मुकाबला*


दिव्य़ागंजनों के दो टीम के बीच मुकाबला आयोजित किया गया। *पटना साहिब एवं पाटलिपुत्रा के नाम से टीम बनाई गई।*



*मैच के दौरान दिव्यांग जनों द्वारा यह संदेश भी लोगों को दिया गया कि *जब हम मतदान करने के लिए घर से बाहर निकल सकते है तो आमजन क्यों नहीं।* इसके साथ ही अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की गई।

0 Response to " *मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article