*मोदी नीतीश के संयुक्त रोड शो में जदयू के हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल*
रविवार को राजधानी पटना में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार श्री रविशंकर प्रसाद एवं श्री राम कृपाल यादव के पक्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रोड शो किया। इस रोड शो में हजारों की संख्या में जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए। जनता दल (यू0) कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की एक झलक देखने के लिए काफी उत्साह था। सभी ने एक स्वर में श्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट एनडीए की झोली में जाएगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जदयू कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया।
0 Response to " *मोदी नीतीश के संयुक्त रोड शो में जदयू के हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल*"
एक टिप्पणी भेजें