स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगेः आयुक्त

स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगेः आयुक्त


पटना, शुक्रवार दिनांक 10.05.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा आज मोकामा एवं बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने इन क्षेत्रों में डिस्पैच सेंटर्स का निरीक्षण किया तथा चुनाव में वाहन प्रबंधन, पोलिंग पार्टी डिस्पैच, ईवीएम प्रबंधन इत्यादि का जायजा लिया। आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। 


आयुक्त द्वारा मोकामा के पोलिंग पार्टी डिस्पैच केंद्र श्रीकृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय, मोकामा एवं बाढ़ के डिस्पैच केंद्र ए.एन.एस. कॉलेज, बाढ़ का निरीक्षण किया गया। 


आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।


28-मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अवस्थित 178-मोकामा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 179-बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी क्रमशः अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, बाढ़ है। जिलाधिकारी, पटना द्वारा दो अन्य पदाधिकारियों को इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर का इन्चार्ज ऑफिसर बनाया गया है। डिस्पैच सेन्टर पर इनचार्ज पुलिस ऑफिसर को भी तैनात किया गया है। आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी, पटना के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त, पटना  एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी सारी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। 


आयुक्त ने कहा कि ईवीएम को किस तरह से मतदान केन्द्रों पर ले जाया जाएगा, पोलिंग पार्टी, पुलिस ऑफिसर एवं फोर्स का मिलान, ईवीएम कमिशनिंग, डिस्पैच की व्यवस्था, वाहन प्रबंधन, भेद्यता मानचित्रण, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की उपलब्धता, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था का संधारण इत्यादि निर्वाचन के मुख्य आधार-स्तंभ हैं। जिला प्रशासन द्वारा पूरी तन्मयता से तैयारी की जा रही है। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।


आयुक्त श्री रवि ने विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति का अनुश्रवण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के आलोक में मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ) की उपलब्धता का अनुश्रवण किया गया। आयुक्त द्वारा सभी से अपने-अपने परिचितों के साथ दिनांक 13 मई, 2024 को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। 

अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ द्वारा आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाया गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भिक वातावरण में मतदान कराने हेतु मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विधान सभावार मतदान दल दिनांक 11 मई को पूर्वाह्न 08.00 बजे निर्धारित स्थल पर योगदान देंगे। संबंधित डिस्पैच सेंटर से मतदान दल सम्बद्ध मतदान केन्द्र के लिए मतदान समग्री एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। पुनः दिनांक 12 मई को संबंधित डिस्पैच सेन्टर से पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी सम्बद्ध मतदान केन्द्र का चिन्हित वीयू, सीयू, वीवीपैट एवं अन्य सामग्री प्राप्त करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी उनसे सम्बद्ध सभी मतदान केन्द्रों के लिए चिन्हित वीयू, सीयू, वीवीपैट एवं अन्य सामग्री प्राप्त कर नियुक्त किए गए मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी के साथ सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी उस मतदान केन्द्र भवन पर स्टैटिक होंगे। निर्धारित डिस्पैच केन्द्र पर दिनांक 12 मई, 2024 को संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की जाएगी। उक्त बैठक में मतदान दल एवं सम्बद्ध पुलिस पदाधिकारी भाग लेंगे। 


भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप 28-मुंगेर संसदीय क्षेत्र अवस्थित 178-मोकामा एवं 179-बाढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में तत्परता से सभी तैयारी की जा रही है। मोकामा में 290 मतदान केन्द्र तथा बाढ़ में 301 मतदान केन्द्र है। आदर्श आचार संहिता के अक्षरशः अनुपालन के लिए मोकामा में 34 सेक्टर, 05 फ्लाईंग स्क्वायड, 18 एसएसटी, 03 वीएसटी तथा 03 नाका है जबकि बाढ़ में 32 सेक्टर, 05 फ्लाईंग स्क्वायड, 12 एसएसटी, 03 वीएसटी तथा 07 नाका है। पर्याप्त संख्या में मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी कर्मियों को विभिन्न चरणों में विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिया गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी कार्रवाई की जा रही है। शस्त्रों को जमा कराने, सीसीए सहित सभी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पर्याप्त संख्या में बीयू, सीयू एवं वीवीपैट उपलब्ध है। प्राप्ति एवं काउटिंग सेन्टर आरडी एण्ड डीजे कॉलेज, मुंगेर है।


28-मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ एवं मोकामा में चुनाव 13 मई (सोमवार) को पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 06.00 बजे तक होगा। मतगणना दिनांक 04 जून, 2024 को 08.00 बजे पूर्वाह्न से होगा।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व से विधि-व्यवस्था संधारण तथा स्वतंत्र वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार प्रतिनियुक्त सेक्टर जोनल दंडाधिकारी, भ्रमणशील दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं वरीय सुपर जोनल दंडाधिकारी कर्तव्य पर मुस्तैद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या (0612-2999278) तथा 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र हेतु दूरभाष संख्या (0612-2999250) एवं 179- बाढ़ विधानसभा क्षेत्र हेतु दूरभाष संख्या (0612-2999262) के साथ-साथ टॉल-फ्री हेल्पलाईन नं. 1950 एवं अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्षों पर भी कोई भी सूचना दी जा सकती है। 


आयुक्त श्री रवि द्वारा पदाधिकारियों को मतदान की तिथि से 48 घंटे पूर्व, मतदान के पूर्व संध्या, मतदान वाले दिन तथा मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया। 


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी मतदान सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, महिलाओं सहित सभी मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केन्द्रों पर हीटवेव मिटिगेशन प्लान के अनुसार सभी व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र भवन/अवस्थान पर मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सहायता केन्द्र क्रियाशील रहेगा। आयुक्त श्री रवि ने आह्वान किया कि सभी मतदाता मतदान की तिथि को गर्व से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

0 Response to "स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगेः आयुक्त"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article