जिला प्रशासन, पटना द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के बारे में वृहद चर्चा की
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त स्वीप सचिव श्री संतोष कुमार ने आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक तथा वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया से भेंटवार्ता की तथा जिला प्रशासन, पटना द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के बारे में वृहद चर्चा की। जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचकों के साथ किए जा रहे अंतर्वैयक्तिक संचार (इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन) के सभी माध्यमों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि इसके तहत नॉक-द-डोर, नो योर बूथ, कास्ट योर वोट, खत अभियान मतदान सभा, मार्च टू बूथ, सेल्फी विथ बूथ, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेंहदी, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित पारंपरिक एवं आधुनिक माध्यमों से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाती है। उप विकास आयुक्त द्वारा स्वीप सचिव के संज्ञान में डेडिकेटेड ऑल-वीमेन स्वीप कंट्रोल रूम के बारे में विभिन्न तथ्यों को लाया गया। उन्होंने कहा कि यह अपने तरह का एक अद्वितीय कंट्रोल रूम है जिससे स्वीप गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
स्वीप सचिव श्री संतोष कुमार ने डेडिकेटेड ऑल-वीमेन स्वीप कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा इसकी कार्य प्रणाली पर हर्ष व्यक्त किया।
स्वीप सचिव ने जिलाधिकारी के साथ गाँधी मैदान में 75 ई-रिक्शा को भी फ्लैग-ऑफ किया। इसके बाद उन्होंने डीआरसीसी में मतदाता हेल्पलाईन 1950 का भी निरीक्षण किया।
स्वीप सचिव श्री संतोष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा वीटीआर में उन्नयन हेतु गंभीर प्रयास किया जा रहा है। यह प्रसन्नता का विषय है। इसके सार्थक परिणाम आने की उम्मीद है। मतदाताओं से अपील है कि वे अपने परिवार के सदस्यों, सगे-संबंधियों तथा परिचित लोगों के साथ 01 जून को जरूर वोट डालें।
0 Response to "जिला प्रशासन, पटना द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के बारे में वृहद चर्चा की"
एक टिप्पणी भेजें