प्रो0 मनोज कुमार झा ने राजद का थीम साॅंग ‘‘तेजस्वी है तो ताकत है’’ जारी किया
पटना 09 मई, 2024
आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो0 मनोज कुमार झा ने पार्टी का थीम सांग ‘‘तेजस्वी है तो ताकत है’’ जारी किया। इन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मुद्दों की बात नहीं करते हैं सिर्फ लोगों के बीच झूठ परोसने का काम करते हैं। अगर इनके चुनावी सभा में झूठ पकड़ने वाली मशीन लगा दिया जाये तो मशीन काम करना बंद कर देगा। प्रधानमंत्री जी देश के नौजवानों के नौकरी, रोजगार, महंगाई, मणीपुर और गरीबों की बात नहीं करते हैं वो मटन और मछली की बात करके लोगों को भरमाना चाहते हैं।
इन्होंने आगे कहा कि देश में नफरत फैलाने का फसल बोया जा रहा है और लोगों को नौकरी और रोजगार से दूर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी कि जो भाषा और भाव होती है वो बेहद ही आपत्तिजनक है। प्रधानमंत्री जी आप बादशाह की तरह आचरण करते हैं और उसी तरह से कपड़ा बदलते हैं। अगर आप अपने सामने आईना रख लिये होते तो सबकुछ स्पष्ट हो जाता। क्योंकि आज नौकरियों और आरक्षण को समाप्त करने के लिए बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर के संविधानिक व्यवस्था को बदलने की बात भाजपा नेताओं के स्तर से की जा रही है और इस मामले पर प्रधानमंत्री जी चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे लोग जो बंच आॅफ थाॅट्स की राजनीति को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं वो बौखलाहट में अंट-संट बातें कर रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है।
प्रधानमंत्री जी वैसी बात आप अपने उद्योगपति मित्र के बारे में कह रहे हैं तो इस संबंध में जब सब पता है तो कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। झूठ फैलाकर राजनीति की जा रही है।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, मो0 अफरोज आलम सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
0 Response to " प्रो0 मनोज कुमार झा ने राजद का थीम साॅंग ‘‘तेजस्वी है तो ताकत है’’ जारी किया"
एक टिप्पणी भेजें