
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गई तथा नॉक द डोर अभियान में अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया गया।
समीक्षा में पाया गया कि 188 कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा नॉक द डोर अभियान में शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है। जिला-स्तरीय स्वीप नियंत्रण कक्ष द्वारा जब उनसे संपर्क किया गया तो उनके द्वारा या तो कोई जवाब नहीं दिया गया या ग़लत रिपोर्ट दिया गया। जिलाधिकारी ने इस पर खेद व्यक्त करते हुए इन 188 कर्मियों एवं पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को भी नॉक द डोर अभियान का समुचित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया अन्यथा उनके विरुद्ध भी ज़िम्मेदारी निर्धारित करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने डीपीएम, जीविका; जिला कल्याण पदाधिकारी तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को भी मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष रुचि प्रदर्शित करते हुए गाँव-गाँव में स्वीप कार्यक्रम चलाने, विधिवत पर्यवेक्षण करने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निदेश दिया।
0 Response to " जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गई तथा नॉक द डोर अभियान में अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया गया। "
एक टिप्पणी भेजें