जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज सायं पटना जंक्शन से वीर कुंवर सिंह पार्क तक पैदल निरीक्षण किया गया
जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज सायं पटना जंक्शन से वीर कुंवर सिंह पार्क तक पैदल निरीक्षण किया गया तथा रामनवमी की प्रशासनिक तैयारियों एवं यातायात प्रबंधन का जायजा लिया गया। जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लगभग डेढ़ घंटे तक सम्पूर्ण क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया।
पटना जंक्शन के पास बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि0 द्वारा बनाए जा रहेे सबवे, न्यू मार्केट, जीपीओ गोलम्बर तथा वीरकुंवर सिंह पार्क सहित बीच के सभी प्रमुख स्थलों पर रूक-रूक कर अधिकारीद्वय ने यातायात प्रवाह देखा तथा अधिकारियों को जरूरी निदेश दिया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सड़क को अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया ताकि यातायात में कोई समस्या न हो।
0 Response to " जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज सायं पटना जंक्शन से वीर कुंवर सिंह पार्क तक पैदल निरीक्षण किया गया"
एक टिप्पणी भेजें