ट्रेनों में अवैध शराब का तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रेनों में अवैध शराब का तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार


दिनांक:-15.04.24


रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-14.04.2024 को अनुग्रह नारायण रोड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-03/04 के पश्चिम छोर केविन के उतर साइड में एक व्यक्ति को बुलेट मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं० वी०आर० 26 टी0 3257 के पीछे सीट पर लाल रंग का ट्रॉली बैग रख कर बांध रहा था। उक्त व्यक्ति से ट्रॉली बैग के बारे में पुछताछ करने पर कोई सटीक जवाब नही दिया गया। पुलिस बल को संदेह होने पर ट्रॉली बैग को चेक किया गया। जिसमें 34 पीस (कुल 17 लीटर) बडवाइजर प्रीमियम किंग ऑफ बीयर जिसका वैच नंबर 962 सभी सेल फॉर तमिलनाडु लिखा हुआ पाया गया। पकड़ाये हुये व्यक्त्ति से कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर बताये की उक्त शराब को ज्यादा दाम पर बेचने के लिए लाये थे। नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम अमरदीप कुमार उस-24 वर्ष पे०-प्रमोद चौधरी, सा०-बेला, याना-ओबरा, जिला औरंगाबाद, विहार बतलाया।


इस संबंध में रेल थाना सोननगर कांड सं0-05/24, दिनांक-14.04.24, धारा-30 (३) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-


05. अमरदीप कुमार उस-24 वर्ष पे०-प्रमोद चौधरी, सा०-बेला, याना-ओवरा,


जिला-औरंगाबाद


बरामद समान:-


01 बुलेट मोटरसाईकिल, 17 लीटर विदेशी शराब । (कुल अनुमानित राशि लगभग 1.07,0००/-रूपये)


टीम का नाम।


०१. पु०अ०नि० मुनेन्द्र कुमार, रेल थानाध्यक्ष सोननगर। 02. पु०अ०नि० अरूण कुमार दूबे, रेल थाना सोननगर।


03. सि0/85 मनोज प्रसाद, रेल थाना सोननगर।


04. सि0/64 रवि रंजन कुमार, रेल थाना सोननगर।

0 Response to " ट्रेनों में अवैध शराब का तस्करी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article