पत्रकार समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ी हुई समस्याओं को भी सामने लाते हैं :माननीय राज्यपाल बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेका

पत्रकार समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ी हुई समस्याओं को भी सामने लाते हैं :माननीय राज्यपाल बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेका


  बिहार राज्य पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार सम्मान समारोह 2024 का अयोजन 


. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार स्टेट जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ दानापुर सगुना मोड़ के समीप मान्या रिसॉट में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह , 2024 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ी हुई समस्याओं को भी सामने लाते हैं . उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रदत्त दायित्वों को ठीक ढंग से निभाना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है . हमें समाज हित में निरंतर अपना योगदान देना चाहिए . राज्यपाल ने कहा कि इस समारोह में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों से अन्य लोगों को समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है . इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया जिसमे दिनवागों के के जोड़े को मिलाकर अनोखी शादी करवाने वाली कुमारी वैष्णवी, ब्लड डोनेट करने वाले नाम जिन्होंने धर्म से ऊपर उठकर रक्त दान किया, उसी तरह समाज के लिए कार्य करनेवाले मनोज, पवन सिंह, डॉ गुंजन कुमार,रिटायर्ड कर्नल आर डी सिंह, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट और हवलदार समेत सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित किया गया . कार्यक्रम को आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टी एन सिंह , एम्स , पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल और दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी  ने भी संबोधित किया और पत्रकारों की कार्यों की सराहना किया. इस अवसर पर  , एनडीआरएफ , 9 बटालियन , बिहटा के सीनियर कमांडेंट सुनील कुमार सिंह , इएसआइसी के विनय कुमार विश्वास समेत बिहटा, मानते , पालीगंज , खगौल दानापुर फुलवारी समेत पटना और आसपास के पत्रकार उपस्थित थे। इस कार्यकर्म को सफल बनाने में  बिहार स्टेट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत शर्मा, महासचिव पंकज सिंह, कोषाध्यक्ष इस्तेयक खान, उपाध्यक्ष राजू राज, सचिव मनोज और अभय राज के साथ गौरव कुमार समेत पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद थे


0 Response to " पत्रकार समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ी हुई समस्याओं को भी सामने लाते हैं :माननीय राज्यपाल बिहार श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेका"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article