एनडीए में शामिल क्षेत्रीय दलों को हारने न दें: डॉ. एजाज अली

एनडीए में शामिल क्षेत्रीय दलों को हारने न दें: डॉ. एजाज अली


 पटना : ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. एजाज अली ने कहा कि देश के राजनीतिक माहौल को देखते हुए और भारत गुट की आपसी दुश्मनी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि एनडीए कोई खेल खेल रही है. । लेगा  डॉ. एजाज अली ने अपना बयान जारी रखते हुए कहा कि एक तरफ जहां भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व का लोहा देश और दुनिया के लोग मानते हैं.  दूसरी ओर, विपक्षी दल के पास न तो ऐसा कोई नेता है और न ही ऐसी कोई दृष्टि.  मोदी पर कौन वार कर सकता है.  ऐसे में मुसलमानों की स्थिति खतरे में है.  उन्होंने कहा कि बिहार में धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के नाम पर मुसलमान पिछले 30/32 वर्षों से लालू यादव का एकतरफा समर्थन करते आ रहे हैं.  लेकिन उन्होंने मुसलमानों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के बारे में कभी नहीं सोचा।  न ही उनकी कानूनी सुरक्षा की व्यवस्था की.  न ही उन्हें अपनी राजनीतिक भावनाओं की परवाह थी.  सत्ता में रहो.  वे पैसा कमाने, अपने समुदाय को मजबूत बनाने और अपने परिवार के सदस्यों को सत्ता में बनाए रखने का पूरा खेल खेलते रहे।  सामाजिक न्याय का नारा महज जुमलेबाजी थी.  बल्कि वे ऐसे नेता साबित हुए जिन्होंने वास्तव में सामाजिक न्याय आंदोलन को छिन्न-भिन्न करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  और अब वे भ्रष्टाचार में अपने परिवार के सदस्यों की गर्दन बचाने के लिए भाजपा के साथ आंतरिक संबंध बनाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।  इसलिए अब मुसलमानों को उनसे अलग होकर एक और एकता बनाने की जरूरत है.  नहीं तो खुद भी डूबेंगे और मुसलमानों को भी पूरी तरह डुबो देंगे।  अपने बयान के अंत में डॉ. अली ने कहा कि इस चुनाव में मुसलमानों के लिए बेहतर होगा कि वे लालू यादव के बहकावे में आकर सोच-समझकर वोट करें.  उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक होने के नाते मुसलमानों ने हमेशा केंद्र सरकार के साथ देश चलाने के फॉर्मूले का पालन किया है.  लेकिन पिछले दस सालों से सत्ता संघर्ष के कारण इसे काफी नुकसान हुआ है.  अब इस टकराव को कम करने की जरूरत है.  जिसके लिए हमें स्वयं पहल करनी होगी।  और आपको समझदारी से चलना होगा.  फिलहाल हमारी समझदारी यही होनी चाहिए कि हम राजिद, कांग्रेस और कम्युनिस्टों को खारिज करते हुए बिहार में एनडीए से जुड़े क्षेत्रीय दलों को वोट दें।  ताकि वे आने वाली केंद्र सरकार में ढाल बनकर काम कर सकें.  लालू यादव के चक्रव्यूह में एनडीए से गठबंधन कर लिया.  क्षेत्रीय दलों को उनके वोटों से वंचित करना मूर्खता होगी।

0 Response to " एनडीए में शामिल क्षेत्रीय दलों को हारने न दें: डॉ. एजाज अली"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article