बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-31.03.2024 को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया गया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-31.03.2024 को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया गया।


2. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के जारी परीक्षाफल में टॉप-20 स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी समिति द्वारा संचालित Engineering (JEE) तथा Medical (NEET) की निःशुल्क तैयारी हेतु BSEB SUPER-50 आवासीय शिक्षण में पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत टॉप-20 में स्थान प्राप्त किये हुए विद्यार्थी यदि चाहें तो पटना में समिति द्वारा संचालित उच्च गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षण में निःशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं तथा अपना रिजल्ट देखने के साथ ही अपना Option भर सकते हैं, जिसके लिए दिनांक-04.04.2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।


3. उक्त हेतु इच्छुक विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा दिनांक-07.04.2024 को ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, पटना में उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Programme) का आयोजन किया गया है, जिसमें वे भाग ले सकते हैं।


4. समिति द्वारा संचालित आवासीय शिक्षण की प्रमुख विशेषताएँ-


A. कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा JEE एवं NEET का विशेष शिक्षण।


B. निःशुल्क आवासन एवं भोजन की व्यवस्था।


C. IIT JEE / NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि का विशेष पाठ्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।


D. सभी Classroom AC/ Digital Board इत्यादि सुविधा से युक्त । E. प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था।


F. पटना के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था।


5. इसी प्रकार, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 में 90% (450 से अधिक) अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी Engineering (JEE) तथा Medical (NEET) की निःशुल्क तैयारी हेतु राज्य के नौ प्रमण्डलों में समिति द्वारा संचालित निःशुल्क गैर आवासीय शिक्षण (Non Residential Teaching) में पढ़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा अपना रिजल्ट देखने के साथ ही अपना Option भर सकते हैं. जिसके लिए दिनांक-0904.2024 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।


6. समिति द्वारा संचालित नौ प्रमण्डलीय मुख्यालयों में गैर-आवासीय शिक्षण की प्रमुख विशेषताएँ -


A. कोटा, हैदराबाद, दिल्ली कोलकाता इत्यादि के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा JEE एवं NEET का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विशेष शिक्षण।


B. प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिमाह 1 हजार रूपये की छात्रवृति पूरी पाठ्यक्रम अवधि (2 वर्षों) के लिए अर्थात् कुल 24 हजार रूपये की छात्रवृति दी जायेगी।


C. IIT JEE/NEET हेतु उत्कृष्ट कोटि का विशेष पाठ्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।


D. अपने घर के पारा रहते हुए राज्य के नौ प्रगण्डलीय जिलों में अपने विकल्प के अनुसार अपने पसंद के जिले में IIT JEE/NEET का निःशुल्क शिक्षण।


E. प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा Doubt Clearing हेतु Classes की अलग से व्यवस्था ।


F. उक्त नौ जिलों में से अंकित अपने पसंद के जिले के सरकारी +2 विद्यालय में निःशुल्क नामंकन।

0 Response to " बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक-31.03.2024 को मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article