
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने पवित्र रमजान का महीना शुरू होने पर देशवासियों और मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी है
पटना 11 मार्च 2024 :
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी , नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सांसद डॉ मीसा भारती , राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री श्याम रजक, नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव , प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू,प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद के अन्य नेताओं ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर देशवासियों और मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इंसान और इंसानियत के लिए बरकत, रहमत और इबादत वाला महीना है। इस महीने में मुसलमान भाई रोज़ा, नमाज़, कुरान शरीफ की तिलावत के साथ-साथ तरावीह की नमाज ( विशेष नमाज ) पढ़ते हैं। और तकवा, परहेज के साथ एक दूसरे के प्रति मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत का पैगाम भी देते हैं। रमजान का महीना सब्र और बरकत, रहमत के साथ-साथ संपूर्ण मानवता और इंसानियत को पैगाम देने का एक यह बेहतरीन जरिया है।
0 Response to " राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने पवित्र रमजान का महीना शुरू होने पर देशवासियों और मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी है"
एक टिप्पणी भेजें