राजद कार्यालय में शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस मनाया गया

राजद कार्यालय में शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस मनाया गया


पटना 11 मार्च, 2024

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में अमर शहीद जुब्बा सहनी जी का 71वां शहादत दिवस अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी जी की अध्यक्षता में मनाया गया। नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।

इस अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जुब्बा सहनी की शहादत को याद करते हुए कहा कि हम उन्हें नमन करते हैं। जिस तरह से शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर, असफाक उल्लाह खान सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अपना योगदान दिया उसी तरह का योगदान जुब्बा सहनी जी का भी रहा। लेकिन उनके योगदान को भुला दिया गया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद जी ने मुजफ्फरपुर में उनके नाम पर पार्क और प्रतिमा की स्थापना सबसे पहले की और उनके प्रति सम्मान का भाव प्रकट किया। 

वक्ताओं ने आगे कहा कि जुब्बा सहनी के योगदान को समाज कभी नहीं भुला सकता है और आज हम सभी को सजग रहकर उन शक्तियों का मुकाबला करना है जो कहीं न कहीं हमारे राजनीतिक हित को नुकसान पहुंचा रहे हैं और समाज के अन्दर नफरत का माहौल खड़ा करके भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे हैं। हमें ऐसी शक्तियों के खिलाफ पूरी एकजुटता से मुकाबला करना है। 

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वाले नेताओं में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी , राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, बीनू यादव, राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव, विधान परिषद प्रत्याशी डाॅ0 उर्मिला ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डाॅ0 तनवीर हसन,  वृषिण पटेल,अनिल कुमार सहनी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी,  सतीश कुमार दास, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता, भाई अरूण कुमार, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, राजेश पाल, अभिषेक सिंह, श्यामनंदन पासवान, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, सतेन्द्र गोंड, कुमर राय, विजय कुमार यादव, श्रवण कुशवाहा, राजदेव प्रसाद, सरदार रंजीत सिंह, एकबाल मो0 शमी, गौतम कपूर, राकेश रंजन,  उपेन्द्र चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र कुमार तांती, गणेश यादव, उमेश पंडित, दिलीप निषाद, कृष्ण कुमार यादव, अजय दांगी, रेणू सहनी, शिवजी सहनी, राकेश कुमार निषाद, अजीत सिंह ललित, शिवजी सहनी, विरेन्द्र राम, सुभाष यादव, मदन प्रसाद साह, अरूण पासवान सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे। 


0 Response to " राजद कार्यालय में शहीद जुब्बा सहनी का शहादत दिवस मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article