जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ऐतिहासिक होगा - प्रो.नवल यादव

जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ऐतिहासिक होगा - प्रो.नवल यादव


बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 10 से 14 मार्च तक पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग,पटना में आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) के सफल आयोजनार्थ आज आयोजन समिति की बैठक बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-माननीय सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव के अध्यक्षता में हुई जिसमें आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गयी। प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि मेरे भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष बनने के बाद बिहार में पहली बार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसको ऐतिहासिक व सफल बनाने हेत कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। आयोजन स्थल का भी भ्रमण किया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष-सह-भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता व प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि खिलाड़ियों व पदाधिकारियों  को ठहरने,भोजन, परिवहन,चिकित्सा व साज- सज्जा की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। 

संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने बताया कि चैंपियनशिप  में भाग लेने वाली टीमों का आगमन पुडुचेरी के आगमन से आज से प्रारंभ हो गया। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के द्वारा 30 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ हीं साथ राज्य के निर्णायकों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी।

      आयोजन समिति की बैठक में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, राकेश रंजन,पटना जिला सचिव डॉ.अरुण दयाल,खेल प्रशासक सुजय सौरभ, डॉ.ध्रुव कुमार, नेहा रानी, दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार,विक्की प्रकाश,शिव नारायण पाल,संतोष श्रीवास्तव, संजीव पोद्दार, धीरज कुमार मुन्ना, अजय कुमार सहित आयोजन समिति से जुड़े सभी व्यक्ति मौजूद थे।

0 Response to " जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ऐतिहासिक होगा - प्रो.नवल यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article