रेल पुलिस पटना द्वारा "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है

रेल पुलिस पटना द्वारा "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है


दिनांकः 09.02.24


रेल पुलिस पटना द्वारा "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कम में दिनांक-08.02. 24 को आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-02/03 पर चेकिंग के कम में एक व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस बल के द्वारा पिछाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गरो व्यक्ति से भागने के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। तदोपरांत विधि-वत् तलाशी लिये जाने पर उसके पास से 01 सोने का हार, 02 चाँदी का पायल, 02 चाँदी का विछिया एवं 01 स्कीन टच मोबईल बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों के बारे में कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा सभी सामान धोरी के होने की बात स्वीकार की गयी है। जिस कारण पुलिस को देखकर भागने की बात स्वीकार किया गया।


इस संबंध में रेल थाना आरा कांड सं0-20/24, दिनांक-08.02.24, घारा-414 भा०द०वि० दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजी जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-


01. आजाद सिंह, उम्र-21 वर्ष, पे०-अमर सिंह, सा०-चौसा, थाना-यादव मोड़, जिला-बक्सर।


बरानद समानः-


01 सोने का हार,


02 चाँदी का पायल,


02 चाँदी का विधिया 01 मोबाईल


(सभी का अनुमानित राशि-70,000/- रूपये)


टीम का नाम।


01.


02.


03.


पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंह, रेल थानाध्यक्ष, आरा।


स०अ०नि० निरंजन कुमार, रेल थाना आरा।


हथ० हरेन्द्र यादव, रेल थाना आरा।


04. सि0/718 जयराम चौहान, रेल थाना आरा।


0 Response to " रेल पुलिस पटना द्वारा "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराधों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article