आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना राज्य में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मियो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना राज्य में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मियो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई


दिनांक 09.02.2024

मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों के विरूद्ध दर्ज कोतवाली (पटना) थाना काण्ड सं0-93/24, दिनांक 07.02.2024, धारा-406/409/420/120 (बी) भा०द० वि० का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना द्वारा ग्रहण किये जाने के संबंध में:-


आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना राज्य में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मियो के विरूद्ध सतत एवं प्रभावकारी रोकथाम हेतु नोडल ऐजेंसी के रूप में कार्यरत है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के द्वारा पटना एवं भोजपुर जिले में बालू के बंदोबस्तधारी मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड, डॉ हिमांशु कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक रोड कोईलवर चौक आरा के विरूद्ध बालू के कारोबार में बरती जा रही अनियमितताओं के लिए दर्ज काण्डों में निहित राशि की PMLA 2002 के तहत अनुसंधान के क्रम में माह फरवरी 2020 से अगस्त 2020 के मध्य कुल मो० 83,52,45,089/- रूपये के बालू का प्रेषण बिना चालान का उपयोग किये जाने के संबंध में खान एवं भू-तत्व विभाग, बिहार, पटना एवं अन्य को सूचना दी गई। तदोपरान्त खनिज विकास पदाधिकारी, जिला खनन कार्यालय, पटना के द्वारा बालू के बंदोबस्तधारी मेसर्स ब्रॉडसन कॉमोडिटिज प्राइवेट लिमिटेड, डॉ हिमांशु कॉम्प्लेक्स, ब्लॉक रोड कोईलवर चौक आरा के निदेशकों के विरूद्ध बिना परिवहन चालान के अवैध रूप से बालू का प्रेषण कर सरकारी राजस्व को मो0 83,52,45,069/- रूपये की क्षति पहुंचाने के आरोप में काण्ड दर्ज कराया गया है।


मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इस काण्ड का अग्रतर अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना में तात्कालिक प्रभाव से ग्रहण करते हुए इस काण्ड का अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है तथा काण्ड के अनुसंधान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिये गये हैं। आर्थिक अपराध इकाई के वरीय स्तर से इस काण्ड के अनुसंधान का सतत् अनुश्रवण किया जा रहा है।


0 Response to "आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना राज्य में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मियो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article