सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का डीएम ने दिया निदेश
लोगों को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जागरूक करें; मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें: डीएम ने विभिन्न पदाधिकारियों को दिया निदेश
==========================
मतदान के प्रति शहरी क्षेत्रों में उदासीनता (अर्बन अपैथी)अच्छी बात नहीं; नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को उन्मुखीकरण कार्यक्रम चलाने का डीएम दिया निदेश
==========================
संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार बहुमूल्य; जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़; चुनावों में उच्च मतदान प्रतिशत इसे एक नया आयाम देगाः डीएम
==========================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में पदाधिकारियों को सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है। उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ सभी स्टेकहोल्डर्स यथा नागरिक समाज, संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों एवं समूहों का सहयोग लेने का भी निदेश दिया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओें की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए जिला में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान संचालित हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया विशेषकर निर्वाचक सूची में नाम होने एवं मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने का कार्य वृहत स्तर पर एवं तेज़ी से किया जाना है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य मतदाताओं को सूचना (इन्फॉर्मेशन), प्रेरणा (मोटिवेशन) एवं सरलीकरण (फैसिलिटेशन) का लाभ पहुँचाना है। साथ ही विगत आम चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के निर्वाचकोें, युवाओं, भेद्य मतदाताओं के टोलों, शहरी मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है। इसके अतिरिक्त सभी मतदाताओं केा सुसूचित (इन्फॉर्म्ड), नैतिक (एथिकल) एवं प्रलोभन-मुक्त (इन्ड्यूसमेंट-फ्री) मतदान के लिए अभिप्रेरित करने हेतु सघन अभियान चलाया जाना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार सभी तैयारी तेजी से चल रही है । जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं, महिलाओं, 18-19 वर्ग के नये मतदाताओं, 80+ आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं सहित सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्था रहेगी। वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा लगातार अभियान चलाया जाएगा।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि सभी से अपेक्षा है कि मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति जागरूक करने के लिए जिला-स्तरीय ईवीएम-सह-वीवीपैट प्रदर्शन केन्द्र (ईडीसी) एवं सभी छः अनुमंडलों में भी ईवीएम-सह-वीवीपैट प्रदर्शन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। ये सभी केन्द्र लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा। इसका उद्देश्य है लोगों के बीच में ईवीएम को लेकर जागरूकता को बढ़ाना, लोगों को अवेयर करना ताकि वे इसे जानें, समझंे और उसका मतदान केन्द्र पर उपयोग करें। साथ ही पटना जिला अन्तर्गत कुल 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 14 मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन (एमडीवी) पिछले बीस दिनों से लगातार घूम रहा है। वैन के माध्यम से प्रत्येक पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। पूरे जिला में पोलिंग स्टेशन लोकेशन की कुल संख्या 2,937 है। दो से तीन दिन में यह पूरे जिला को कवर कर लेगा। ईडीसी एवं एमडीवी पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री है। यहाँ प्रशिक्षित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जो भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। इसके माध्यम से लोगों को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति वृहत स्तर पर जागरूक किया जा रहा है।
ज़िलाधिकारी द्वारा स्वीप योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निम्नलिखित निदेश दिया गया हैः-
शिक्षा विभाग
1. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान हेतु अपील (अभिभावक के नाम पाती) उपलब्ध कराएंगे। पाती की अनुमोदित प्रति उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को उपलब्ध कराया जाएगा। कोचिंग संस्थानों में भी बृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएंगे।18 से 19 साल के नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करेंगे। साथ ही उनके माध्यम से उनके परिवार के मतदाताओं, मित्रों तथा सगे-संबंधियों को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगे।
2. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), पटना के सहयोग से जिलान्तर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता यथा निबंध, क्विज, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि आयोजित करंेेंगे ताकि उनके परिवार के मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके।
3. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), पटना के माध्यम से जिलान्तर्गत सभी उच्च, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषय पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता यथा निबंध, क्विज, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि आयोजित करंेगे।
4. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सभी मतदान केन्द्रों विशेषकर न्यूनतम मतदान वाले 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रेरकों एवं समन्वयकों के माध्यम से स्वीप गतिविधियो का क्रियान्वयन करंेगे। इसके लिए वे इन मतदान केन्द्रो के आच्छादन क्षेत्र में संगोष्ठी, विमर्श, भाषण, मानव-श्रृखंला, दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक आदि आयोजित करेंगे।
5. सभी महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध है कि अपने-अपने महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए सघन कार्यक्रम चलायें। महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसडर्स सभी छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इसका यह भी उद्देश्य रहना चाहिए कि सभी छात्र-छात्राएं अपने परिवार के मतदाताओं एवं अपने मित्रों तथा सगे-संबंधियों को भी मतदान के लिए जागरूक करें।
6. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना मतदाता जागरूकता के लिए पीटीएम एवं चेतना सत्रों में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्य करेंगे। प्रचार-प्रसार से संबंधित तख्तियों के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शामिल करते हुए हर सप्ताह प्रभात फेरी निकालना सुनिश्चित करेंगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश को प्रसारित करेंगे।
7. जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे। 18 से 19 साल के नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करेंगे। साथ ही उनके माध्यम से उनके परिवार के मतदाताओं, मित्रों तथा सगे-संबंधियों को भी मतदान के लिए जागरूक करेंगे।
पटना नगर निगम
1. पटना में पूर्व के चुनावों में शहरी क्षेत्रों में मतदान के प्रति उदासीनता देखी गयी है। इसे दूर करने के लिए बृहत-स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है। पटना नगर निगम द्वारा अपने सभी अंचलों में कार्यपालक पदाधिकारियों के नेतृत्व में नियमित तौर पर सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
2. पटना नगर निगम द्वारा अपने क्षेत्र में सभी मॉल, बाजार, हाट, चौक-चौराहा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर/फ्लेक्स, नारा तथा अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएगी तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैलून उड़ाकर निर्वाचकों को अभिप्रेरित करेंगे।
3. जिला स्वीप कोर कमिटि द्वारा प्रदत्त वाहनों के माध्यम से नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के नेतृत्व में चिन्हित स्थलों पर मतदान करने के महत्व पर पब्लिक डिबेट एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
समाज कल्याण विभाग
1. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), पटना सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों का सहयोग लेते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान करंेगे। सेविकाएं एवं सहायिकाएं आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर रैली का आयोजन करेंगी। साथ ही डोर-टू-डोर संपर्क करंेगी। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुँचाएंगे।
2. सभी आंगनवाड़ी केन्द्रांे पर टीएचआर दिवसों पर मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम यथा गोष्ठी, परिचर्चा आदि आयोजित की जाएगी। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगी।
3. जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महिला विकास निगम गैर-सरकारी संगठनों की सहायता से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।
4. जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना अपने विकास मित्रों के माध्यम से पूरे जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सघन अभियान चलाएंगे। वे सभी महादलित-बहुल टोलों में मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।
5. सहायक निदेशक, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषंाग, पटना सक्षम ऐप के माध्यम से संबंधित कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। वे पीडब्ल्यूडी इलेक्शन आयकन के चयन में जिला स्वीप कोर कमिटि को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
6. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पटना सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों विशेषकर 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के बीच मतदान संबंधी आवश्यक कार्य एवं गतिविधि का संचालन करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग
1. सिविल सर्जन, पटना ओपीडी में, रजिस्टेªशन काउंटर पर, दवा वितरण केन्द्रों आदि पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित करंेगे।
2. सिविल सर्जन, पटना आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निदेश दंेगे।
परिवहन विभाग
1. जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लैक्स/बैनर, स्टीकर आदि वाहनों यथा टेम्पू, ई-रिक्शा, बसों, पेट्रोल पंप एवं बस-स्टैण्ड पर लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित करंेगे। फ्लैक्स/बैनर उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना उपलब्ध करायेंगे
जीविका
1. जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अपने समूह, परिवार के सदस्यों के बीच तथा अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र के अंतर्गत घर-घर जाकर संपर्क स्थापित कर मतदाता जागरूकता फैलाएंगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करना सुनिश्चित करंेगे।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
1. प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, पटना एनसीसी, एनएसएस, स्काउड एण्ड गाइड के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषय पर साईकिल रैली, मानव-श्रृंखला, दौड़ इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करेंगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित करना सुनिश्चित करंेगे।
2. प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, पटना जिला खेल पदाधिकारी एवं खेल संधांे के सहयोग से मतदाता जागरूकता हेतु ख्ेाल प्रतियोगिता यथा कबडड्ी, क्रिकेट, वॉलीबाल आदि आयोजित करेंगे।
3. प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, पटना उपनिर्वाचन कार्यालय, पटना से मतदाता जागरूकता संबंधी सीडी प्राप्त कर इसका प्रसारण सिनेमा हॉल मंे करवाएंगे।
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग
1. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना होर्डिंग-फ्लैक्स, नुक्कड़-नाटक, प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाएंगे।
2. जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना टेलीविजन, रेडिया,े समाचार पत्रों के माध्यम से पैम्पलेट वितरण तथा अन्य माध्यमों से मतदाताओं के बीच जागरूकता संदेश प्रसारित करवाएंगे।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ निर्वाची पदाधिकारी
1. मतदाताओं के लिए उत्सवी माहौल एवं मित्रवत वातावरण स्थापित करना सभी निर्वाची पदाधिकारियों का मुख्य दायित्व है। इसके लिए वे मतदान केन्द्रों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, छायादार स्थान, रैंम्प इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करंेगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व,Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश जन-जन तक प्रसारित करना एवं मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करंेगे।
2. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हा,े दोहरी प्रविष्टि न हों। मृत व्यक्तियों एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में न रहे इसका नियमित अनुश्रवण करें।
आपूर्ति विभाग
1. अपर जिला दण्डाधिकारी, आपूर्ति,पटना उप निर्वाचन कार्यालय, पटना से मतदाता जागरूकता संदेश संबंधित स्टीकर, बैनर आदि प्राप्त कर सभी गैस एजेंसियों के माध्यम से इसे सभी गैस सिलिन्डर्स एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करंेगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित करंेगे।
रेलवे
1. सभी स्टेशन प्रबंधक, पटना जिलान्तर्गत से अनुरोध है कि रेलवे के स्वामित्व वाली सभी माध्यमों एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ऑन बोर्ड घोषणा के द्वारा तथा टिकट काउंटर, मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वार, प्रतीक्षालय, जलपान गृह आदि स्थानों पर पोस्टर, बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्य में सहयोग प्रदान किया जाए। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित करंेगे।
डाक विभाग
1. सभी पोस्टमास्टर्स, डाक घर पटना जिलान्तर्गत से अनुरोध है कि बैनर, पोस्टर्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित किया जाए।
बैंक
1. सभी बैकों के जिला समन्वयकों से अनुरोध है कि मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर का सभी बैंक शाखाओं एवं एटीएम केबिन में तथा उसके बाहर चिपकाया जाए। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित करंेगे।
2. सभी बैकांे के शाखा प्रबंधकों द्वारा अपने सभी ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश भेजा जाए।
3. अग्रणी जिला प्रबंधक, पटना उपर्युक्त कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करंेगे।
डेयरी
1. महाप्रबंधक, सुधा डेयरी से अनुरोध है कि वोटर टर्न आउट बढ़ाने के आह्वान संबंधी सूचना एवं चिन्ह पैकेटों पर अंकित किया जाए। साथ ही बूथ एवं दुग्ध संग्रहण केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर, पोस्टर लगाया जाए। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित करना सुनिश्चित करंेगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी
1. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड-स्तरीय समन्वय समिति के प्रमुख होते है। अतः स्वीप गतिविधियों का अपने-अपने क्षेत्र में सफल क्रियान्वयन प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व है। वे सभी प्रखंड-स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे।
2. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत हरएक सप्ताह में यथासंभव प्रत्येक रविवार को मतदाता जागरूकता विषय पर साईकिल रैली निकालेंगे। इसमें वे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अपेक्षित सहयोग प्राप्त करेंगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व, Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश जन-जन तक प्रसारित करना एवं मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करंेगे।
अनुमंडल पदाधिकारी
1. सभी अनुमंडल पदधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत हरएक सप्ताह में यथासंभव प्रत्येक रविवार को मतदाता जागरूकता विषय पर साईकिल रैली निकालंेगे। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, चुनाव का पर्व देश का गर्व,Nothing like voting, I vote for sure इत्यादि मतदाता जागरूकता संदेश जन-जन तक प्रसारित करना एवं मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करंेगे।
जिला स्वीप कोर कमिटि
1. जिला स्वीप कोर कमिटि द्वारा पूरे जिला में निर्वाचन जागरूकता वैन का परिचालन किया जाएगा। साथ ही जिला-स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सामान्य एवं पीडब्ल्यूडी इलेक्शन आयकन का चयन किया जाएगा। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के सहयोग से इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
उपर्युक्त सभी कार्यों के क्रियान्यवन के पश्चात संबंधित पदाधिकारी अच्छा फोटोग्राफ्स (एचडी फोटो), वीडियो एवं आलेख जिला को उपलब्ध कराएंगे ताकि इसका डाक्युमेंटेशन कर निर्वाचन विभाग को भेजा जा सके।
0 Response to " सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का डीएम ने दिया निदेश"
एक टिप्पणी भेजें