स्वस्थ जीवन के लिए हरियाली बढ़ायें-राजीव रंजन
पटना 2 फ़रवरी’2024;ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के चार दिवसीय स्थापना कार्यक्रमों के दूसरे दिन पटना में गो ग्रीन अभियान के अंतर्गत वृक्ष लगाये गये।
इस अवसर पर ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी कि चुनौतियों से निबटने में पौधारोपण की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने पर्यावरण संकट से निबटने के लिए वृक्षारोपण को एक नागरिक के कर्तव्य के तरह अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक,डॉ नम्रता आनंद,संजय कुमार सिन्हा,प्रेम कुमार,नंदा कुमारी,धनंजय प्रसाद,बलरामजी,रवि सिन्हा,दिवाकर वर्मा,रत्ना गांगुली,कुंदन जी,राणेश रोशन,दिवाकर कुमार आदि ने पौधारोपण किया।
0 Response to " स्वस्थ जीवन के लिए हरियाली बढ़ायें-राजीव रंजन"
एक टिप्पणी भेजें