फिज़ा मेमोरियल चेस एवं कैरम टूर्नामेंट का आयोजन वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल में हुआ।
फिज़ा मेमोरियल चेस एवं कैरम स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल, आशियाना-दीघा रोड के परिसर में किया गया। सभी बच्चों को कक्षा वार तरीके से दो भागों में बांटा गया और टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। लड़के एवं लड़कियों के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के समापन पर दिनांक 19 फरवरी को सभी वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दी गई। बच्चों को पुरस्कार वितरण करने का कार्य स्कूल के डायरेक्टर डॉ एस एम सोहैल ने किया। विजेता बच्चों के नाम इस प्रकार हैं, आरुषि, मुस्कान, श्रुति, सानिया, धर्मपाल, सन्नी सोनी, अनुज, राहुल यादव, नीरज, सुमित, सोनाली, तृषा, लवली, सागर, अभिषेक।
0 Response to "फिज़ा मेमोरियल चेस एवं कैरम टूर्नामेंट का आयोजन वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल में हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें