मिशन 7 टू 11 का असर: जनवरी की तुलना में फरवरी में 165 फीसदी अधिक संपत्ति कर संग्रहित, अब रविवार एवं सामान्य अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे काउंटर,

मिशन 7 टू 11 का असर: जनवरी की तुलना में फरवरी में 165 फीसदी अधिक संपत्ति कर संग्रहित, अब रविवार एवं सामान्य अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे काउंटर,


 *मिशन 7 टू 11 का असर: जनवरी की तुलना में फरवरी में 165 फीसदी अधिक संपत्ति कर संग्रहित, अब रविवार एवं सामान्य अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे काउंटर, 18 सरकारी विभागों पर करीब 36 करोड़ रुपये सेवा शुल्क बकाया*


*पटना, 10 फरवरी 2024।।* वित्तीय वर्ष 2023-24 के संपत्ति कर संग्रहण के लिए पटना नगर निगम द्वारा मिशन 7 टू 11 के तहत प्रतिदिन सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक वार्ड में अवस्थित घरों एवं प्रतिष्ठानों में जा जाकर संपत्ति कर संग्रहण एवं कर निर्धारण किया जा रहा है. 22 जनवरी 2024 से शुरू हुए इस अभियान की वजह से जनवरी की तुलना में फरवरी के पहले हफ्ते में ही 165 फीसदी अधिक कर संग्रहण हुआ है. जनवरी 2024 में जहां 4.13 करोड़ रुपये का संपत्ति कर एवं कचरा शुल्क संग्रहित हुआ वहीं, फरवरी के पहले हफ्ते में ही यह आंकड़ा 3.53 करोड़ रुपये के पार हो चुका है. पटना नगर निगम को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में प्रति दिन औसतन 35 लाख रुपये का संपत्ति कर एवं कचरा शुल्क प्राप्त हो रहा है. 


*अब रविवार और सामान्य अवकाश के दिन भी खुले रहें काउंटर*

आम जन की सहूलियत के लिए पटना नगर निगम के काउंटर कार्यदिवस की तरह रविवार और सामान्य अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे. आम जन की सहूलियत के लिए 31 मार्च 2024 तक यह व्यवस्था की गई है. इससे उन लोगों को लाभ होगा जो कार्यदिवस में व्यस्तता की वजह से पटना नगर निगम कार्यालय अथवा वार्डों में लगे विशेष काउंटर पर जाकर प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं कर पा रहे या उन्हें इससे संबंधित उन्हें कोई दुविधा है.


*पटना नगर निगम ने 18 सरकारी विभागों को भेजा पत्र*

वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनवरी तक कुल 18 सरकारी विभागों की करीब दो हजार संपत्तियों पर 35.80 करोड़ रुपये सेवा शुल्क एवं 38.73 लाख रुपये ठोस कचरा प्रबंधन शुल्क बकाया है. शिक्षा विभाग, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भवन निर्माण विभाग, आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल, जिला पदाधिकारी कार्यालय, पटना, स्वास्थ्य विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग, विधि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभागस, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, कृषि विभाग, अनुमंडल अधिकारी कार्यालय, पटना सिटी, विज्ञान प्रवैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग को बकाया सेवा शुल्क एवं कचरा शुल्क के भुगतान के लिए पटना नगर निगम द्वारा पत्र भेजा गया है। साथ ही, निकाय के वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित अनुश्रवण किया जा रहा है. 

*गैर सरकारी बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी*

पटना नगर निगम द्वारा बकायेदारों को बकाया राशि के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में विभाजित कर नियम संगत कार्रवाई की जा रही है. बड़े बकायेदारों के खिलाफ पुलिस बल की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. विदित है कि कार्रवाई करने पहुंच रही टीम को डिफॉर्ल्टस द्वारा ऑन स्पॉट कर का भुगतान किया जा रहा है. वहीं, अन्य बकायेदारों को भी लगातार नोटिस भेजी जा रही है. 


*मात्र 5 मिनट में फोन से भरे टैक्स, चंद सेकेंड में डाउनलोड करें रसीद*

अगर कोई संपत्तिधारक काउंटर तक जाने में असहज हैं, वे अपने फोन से ही आसानी से टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. वे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि वॉलेट ऐप में “Pay Bill” श्रेणी में जाकर “Municipal Tax Service” पर क्लिक करें, सर्च बार में “Patna Municipal Corporation” चुनने के बाद अपनी प्रॉपर्टी आईडी (PID) लिखें और टैक्स की राशि का भुगतान करें. पटनावासी चाहें तो कचरा संग्रहण करने आए पटना नगर निगम के सफाई कर्मी की आईडी कार्ड पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करके भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं. कर भुगतान की रसीद के लिए पटना नगर निगम के पोर्टल पर अपनी प्रॉपर्टी आईडी के जरिये भुगतान की रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं.


*टैक्स असेसमेंट के लिए स्लॉट करें बुक*

अगर आपकी संपत्ति अभी तक कर के दायरे से बाहर है तो संपत्ति कर निर्धारण हेतु अथवा विगत दिनों में अगर आपने अपनी संपत्ति में कोई बदलाव या विस्तार किया है तो संपत्ति कर पुनर्निधारण हेतु आप पटना नगर निगम के टोल फ्री नंबर 155304 पर कॉल करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं. स्लॉट बुक होते ही पटना नगर निगम की टीम बुक किये गए पते पर जाएगी और असेसमेंट संबंधित कार्य पूर्ण करेगी.

0 Response to "मिशन 7 टू 11 का असर: जनवरी की तुलना में फरवरी में 165 फीसदी अधिक संपत्ति कर संग्रहित, अब रविवार एवं सामान्य अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे काउंटर,"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article