आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा आमजनों से ठगी करने वाले 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया
आर्थिक अपराध इकाई के अंतर्गत संचालित 24X7 साईबर क्राईम रिपोंटिंग पोर्टल के हेल्पलाईन नं0-1930 पर प्रायः आमलोगो से ठगी होने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। उक्त शिकायत के आलोक में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सत्यापन किया गया तो ज्ञात हुआ कि एक संगठित गिरोह द्वारा विभिन्न कंपनियों/ बैंको जैसे- कैपीटल फर्स्ट, उत्कर्स प्ल फाइनेंस बैंक, फ्लिपकार्ट, बंधन बैंक, आई०डी०एफ०सी० बैंक आदि के कस्टमर केयर से मिलते जुलते नंबरों का इस्तेमाल कर साईबर ठगों द्वारा आमजनों से ठगी की गई है तथा उक्त साईबर पोर्टल पर ऐसे करीब 190 शिकायतें अब तक पुरे देश में प्राप्त हो चुकी है तथा इससे संबंधित एक काण्ड पूर्व से ही पटना जिलान्तर्गत साईबर थाना में दर्ज है। सत्यापन के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि उक्त कंपनियों / बैंको के कस्टमर केयर नंबर से मिलते जुलते नंबरों के सीम को साईबर अपराधी अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से सक्रिय करा कर गुगल सर्च इंजन में डाल देते है जिसे आमजन असली कस्टमर केयर नंबर समझ कर उस पर सहयोग हेतु कॉल करते है जो कॉल सीधे इन साईबर ठगों को प्राप्त होते थे।
इस सूचना पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक (साईबर), आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम के द्वारा साईबर थाना, पटना को सहयोग प्रदान करते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस गिरोह के 02 सदस्यों विकास रंजन एवं सुरज कुमार को 17 मोबाईल फोन, 15 डेबिट कार्ड, 15 आधार कार्ड, लैपटॉप, 10 से ज्यादा बैंको के कई पासबुक एवं 01 स्विफ्ट डिजायर कार, आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक छापामारी की जा रही है। इनके प्राप्त सभी बैंक खातों को जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इनके द्वारा अर्जित अन्य संपत्तियों की भी त्वरित जाँच कर PMLA की कार्रवाई की जायेगी।
गिरफ्तारी :- कुल 02
1. विकास रंजन, उम्र-27 वर्ष, पे० राकेश कुमार, पता- पंचकौडी साव लेन, पश्चिमी लोहानीपुर, थाना- कदमकुआँ, जिला- पटना।
2. सुरज कुमार, उम्र 20 वर्ष, पे०- नरेश प्रसाद, पता रामचन्द्र पुर, थाना- लहेरी, बिहारशरीफ,
नालन्दा।
• बरामदगी :-
1. मोबाईल -17
2. डेबिट कार्ड- 15
3. आधार कार्ड-15
4. पैन कार्ड -1
5. वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड- 02
6. लैपटॉप (HP) - 01
7. विभिन्न बैंको के कई पासबुक 8. Swift Desire कार- 01
0 Response to "आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा आमजनों से ठगी करने वाले 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया"
एक टिप्पणी भेजें