लोक गायिका कल्पना पटवारी के गीतों से प्रस्तुति उत्सव - 2024 का शानदार आगाज
रमेश प्रसाद सिंह स्मृति राष्ट्रीय रंग सम्मान से सम्मानित हुए अभिनेता व एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी
पटना : संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार व कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नाट्य संस्था प्रस्तुति, पटना द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव " प्रस्तुति उत्सव 2024 - अकेली औरत का नाट्य " का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय प्रेमचंद रंगशाला में हुआ। इस महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, रंगमंच के प्रसिद्ध निर्देशक संजय उपाध्याय, प्रस्तुति की सचिव शारदा सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा बिहार प्रदेश के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। महोत्सव के प्रथम सत्र में अनहद संस्था के कलाकारों ने स्पर्श मिश्रा द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक “ आर्यावर्त ” का प्रदर्शन बाह्य मंच पर किया। साथ ही बाह्य मंच पर रंग संगीत का भी आयोजन किया गया जिसमें स्निघधा मिश्रा की गायकी का लोगों ने आनंद लिया। इसके बाद मुख्य मंच पर रमेश प्रसाद सिंह स्मृति राष्ट्रीय रंग सम्मान से वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने कलाकार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
चितरंजन त्रिपाठी ने दिल्ली 6, छपाक, शुभ मंगल सावधान जैसी अनेक फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा प्रख्यात लोक गायिका कल्पना पटवारी का गायन। कल्पना पटवारी को सुनने के लिए दर्शक अत्यंत उत्साहित दिखे। कल्पना की गायकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गंगा स्नान से कार्यक्रम की शुरुआत की फिर राम राम हरे हरे, विदेशिया का गीत डगरिया जोहत ना हो, पागल कहेला ना, बलम जी दबे पांव ईह बसंती चमन में, कौने दिशा में बाबा देहलस टिकवा राजा जानी जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को लोक संगीत के रंग में सराबोर कर दिया। मौके पर उपस्थित प्रस्तुति की सचिव शारदा सिंह ने बताया कि रविवार 25 फरवरी को पदातिक, कोलकाता के समूह द्वारा विनय शर्मा निर्देशित नाटक पीसेज का मंचन अभिनेत्री आभा फतेहपुरिया द्वारा किया जाएगा। साथ ही पूर्व रंग के तहत तनु गांगुली व पापिया गांगुली द्वारा लोक गायन कि प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लकी गुप्ता द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक - माँ मुझे टैगोर बना दो का मंचन प्रेमचंद रंगशाला के बाह्य परिषर में होगा।
0 Response to " लोक गायिका कल्पना पटवारी के गीतों से प्रस्तुति उत्सव - 2024 का शानदार आगाज"
एक टिप्पणी भेजें