चैम्बर द्वारा अंतरिम बजट 2024-2025 का स्वागत

चैम्बर द्वारा अंतरिम बजट 2024-2025 का स्वागत


बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने आज माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत किए गए अंतरिम बजट 2024-2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बजट के अवलोकन से ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार चूंकि अंतरिम बजट है इसलिए इसमें दीर्घकालिक विकास पर जोर दिया गया है।


चैम्बर अध्यक्ष श्री सुभाष पटवारी ने बताया कि रूफटॉपर सौर उर्जा लगाने से एक करोड़ घरों को इससे लगभग 300 यूनिट की मुफ्त बिजली की उपलब्धता, देश में तीन नए रेल कॉरिडोर का निर्माण, मालगाड़ी गलियारा का निर्माण, रेलवे के साधारण बोगियों को वंदे भारत जैसी बोगियों में परिवर्तन, बड़े एवं छोटे शहरों में नमो मेट्रो का विस्तार, सरकार योजनाओं पर होनेवाले खर्च का बढ़ाना, इलेक्ट्रोनिक वाहनों को बढ़ावा देना, स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट की अवधि का विस्तार, युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना, आधारभूत संरचना एवं अनुसंधान पर होनेवाले व्यय को बढ़ाना, सर्वाइकल कैंसर को रोक के लिए टीकाकरण एवं आयुषमान भारत के तहत सभी आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों को दायरे में लाना टायर 2 एवं टायर 3 शहरों का हवाई मार्ग से जोड़ना एवं वर्तमान हवाई अड्डा का विकास, देश के वर्तमान जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने के लिए सुझाव देने हेतु समिति का गठन, पर्यटन स्थलों का विकास एवं धार्मिक पर्यटनों को बढ़ावा देने जैसी घोषणा स्वागत योग्य है


श्री पटवारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अंतरिम बजट में सर्वसमावेशी विकास पर बल देते हुए सभी को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है हलांकि ऐसी आशा की जा रही थी कि करों में कुछ छूट दी जाएगी तथा आयकर स्लैब को बढ़ाया जाएगा ।


0 Response to " चैम्बर द्वारा अंतरिम बजट 2024-2025 का स्वागत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article