लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 20 कोषांग सतत क्रियाशील

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 20 कोषांग सतत क्रियाशील


स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धः डीएम

===========================

 

पटना, सोमवार, दिनांक 12 फरवरी, 2024ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 20 कोषांग 24x7 सक्रिय है। सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। 


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांगों द्वारा अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन किया जा रहा है। 


कोषांगों एवं इनके वरीय नोडल पदाधिकारियों का विवरण निम्नवत हैः- 


1. कार्मिक कोषांग- अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना


2. ईवीएम एवं वीवीपैट कोषांग- अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, पटना 


3. वाहन कोषांग- अपर समाहर्ता, पटना 


4. प्रशिक्षण कोषांग- अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन 


5. सामग्री कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, आपूर्ति, पटना 


6. आदर्श आचार संहिता कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना 


7. व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग- अपर समाहर्ता, पटना 


8. प्रेक्षक एवं प्रोटोकोल कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना 


9. विधि-व्यवस्था, वीएम एण्ड सेक्युरिटी प्लान कोषांग- अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, पटना 


10. मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


11. स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


12. कम्प्यूटराईजेशन/साइबर सेक्युरिटी/आईटी/एसएमएस/प्रतिवेदन कोषांग- अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम, पटना


13. एसएमएस मॉनिटरिंग एवं जिला संचार योजना/डीईएमपी कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


14. जिला सम्पर्क केन्द्र(डीसीसी)/हेल्प लाईन/नियंत्रण कक्ष/शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना  


15. पोस्टल बैलेट पेपर/ईटीबीपीएस कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


16. वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग- विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना


17. सीपीएफ कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


18 कार्मिक कल्याण कोषांग- विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन, पटना


19. मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


20. जिला निर्वाचन कोषांग- उप विकास आयुक्त, पटना


जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अन्तर्काेषांगीय समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षित किया जाएगा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला स्वीप कोर कमिटि क्रियाशील है। 506 सेक्टर पदाधिकारियों के माध्यम से 4,877 मतदान केन्द्रों की मैपिंग कराई जा रही है। मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (एएमएफ) यथा रैम्प, शौचालय, बिजली, साईनेज, पेयजल, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। 18-19 साल के नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्रण संबंधी कार्य किया जा रहा है। कार्मिक कोषांग द्वारा चुनाव के लिए कार्मिकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आकलन कर नियुक्ति हेतु कार्रवाई की जाएगी। वाहन कोषांग द्वारा वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सभी स्टेकहोल्डर्स से ईको-फ्रेन्ड्ली निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने हेतु अपील की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार 14 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों को निर्वाचन कार्य में लगाया जाना प्रतिबंधित है। सभी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। 


जिलाधिकारी ने कहा कि उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया सभी कोषांगों के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में हैं। वे सभी कोषांगों से समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्याें का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके स्तर पर भी नियमित तौर पर  सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

 

0 Response to " लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 20 कोषांग सतत क्रियाशील "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article