*ट्रैश स्किमर से की जा रही शहर के नालों की सफाई*
*मशीनीकृत सफाई के माध्यम से साफ किये जा रहे नालों।*
पटना - 24 जनवरी 2024
शहर के नालों की सफाई के लिए पटना नगर निगम द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। *गंगा नदी एवं तालाबों के बाद अब शहर के नालों की सफाई ट्रेश स्कीम के माध्यम से शुरू की जा चुकी है।* गौरतलब है कि छठ के बाद से ट्रैश स्किमर द्वारा शहर के तालाब की भी सफाई की गई। *पटना नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा कि जो भी वाटर बॉडीज है उनकी सफाई लगातार की जाए। इस कड़ी में मशीनीकृत सफाई के माध्यम से इन्हें स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।*
गौरतलब है कि *पटना नगर निगम द्वारा पहली बार छठ पूजा के दौरान घाटों के किनारे की सफाई ट्रैश स्कीमर मशीन से की गई थी।* गौरतलब है कि पहली बार मशीन के माध्यम सभी गंगा घाटों के पानी की सफाई के साथ शहर के प्रमुख तालाबों और नालों की भी सफाई की जा रही है।
0 Response to " *ट्रैश स्किमर से की जा रही शहर के नालों की सफाई*"
एक टिप्पणी भेजें