भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की १००वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘राजकीय समारोह’ का विमोचन किया गया

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की १००वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘राजकीय समारोह’ का विमोचन किया गया


 भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की १००वीं जयंती के अवसर पर बिहार विधान मंडल परिसर में आज आयोजित राजकीय समारोह में माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी, माननीय वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी तथा अन्य माननीय मंत्रीगण के साथ जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘राजकीय समारोह’ का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में उन महान विभूतियों की जीवनी का विवरण है जिनके संस्मरण में पटना जिला में राजकीय समारोहों का आयोजन किया जाता है।

ग़ौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा महान विभूतियों के योगदान को स्मरण करते हुए उनके जन्म दिवस, पुण्य तिथि तथा महत्वपूर्ण दिवसों पर राजकीय समारोहों का आयोजन किया जाता है। पुस्तक में कैबिनेट सचिवालय विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में ज़िला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित 79 राज्य-स्तरीय राजकीय समारोहों का समुचित विवरण है। इसके प्रकाशन का मूल उद्देश्य नई पीढी को महान व्यक्तित्वों के मूल्यों एवं आदर्शों से अवगत कराना है ताकि वे उनसे प्रेरणा ग्रहण करें।


इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह,  वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य भी उपस्थित थे।

0 Response to " भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की १००वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, पटना द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘राजकीय समारोह’ का विमोचन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article