
*स्वच्छता के लिए जीवीपी पर आयोजित किया गया स्वच्छाग्रह*
*माननीय महापौर, उपमहापौर एवं वार्ड पार्षद के नेतृत्व में रखा गया सामुहिक उपवास*
पटना- 30 जनवरी 2024
पटना नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत सभी वार्डो में समाप्त किये गये *जीवीपी स्थलों पर स्वच्छाग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान के पटना नगर निगम मुख्यालय एवं सभी 75 वार्डों में स्वच्छाग्रह के साथ शहर को स्वच्छ रखने का प्रण लिया।* गौरतलब है कि शहर के 658 जीवीपी को स्वच्छ किया गया है। इस स्थलों पर पुनः कूड़ा न फेंके जाये इस हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिये जीवीपी स्थलों पर पूर्व में भी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी क्रम में 30 जनवरी 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर स्वच्छाग्रह आयोजित हुआ।
स्वच्छता के प्रति स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने हेतु पटना के सभी वार्डों में मुक्त किये गये जीवीपी पर माननीय वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में सामुहिक उपवास रखा गया।
*गांधी बन दिया गया स्वच्छता संदेश*
उपवास के माध्यम से आमजनों से स्वच्छता के लिए आग्रह किया जा रहा है। *इस दौरान नगर निगम कर्मियों ने महात्मा गांधी के वेश में आम जनों से स्वच्छता के लिए जागरूक किया।* मौर्या लोक परिसर में नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजनों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान महापौर, उप महापौर, ससक्त स्थाई समिति के सदस्यगण एवं माननीय पार्षद गण मौजूद रहे।
0 Response to " *स्वच्छता के लिए जीवीपी पर आयोजित किया गया स्वच्छाग्रह* "
एक टिप्पणी भेजें