ब्राउन शुगर के साथ 02 अर्न्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ 02 अर्न्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार


दिनांक:-30.01.24

रेल पुलिस पटना द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के कम में दिनांक-29.01.24 को डिहरी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के कम में दो व्यक्ति पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस बल के द्वारा पिछाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्त्ति से भागने के बारे में पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके पास मादक पदार्थ ब्राउन सुगर है। जिस कारण पुलिरा को देखकर भाग रहें थे।


पकड़े गये दोनों व्यक्ति को साक्षियों एवं राजपत्रित अधिकारी, अंचलाधिकारी, डेहरी के समक्ष विधिवत् तलाशी लेने पर 1. आकाश सिंह के पास से 30 राम ब्राउन शुगर, 01 स्कीन ८च मोबाईल एवं 720/-रूपया नगद तथा 2. रजर्नश कुमार सिंह के पास से 28 ग्राम ब्राउन शुगर, 01 स्कीन टच मोबाईल, 01 की-पैड मोबाईल एवं 1450/-रूपया नगद बरामद हुआ। बरामद ब्राउन शुगर के बारे में पूछ-ताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया गया कि किसी अल्लात व्यक्ति से 60,000/-रू० एवं 57,000/-रू0 में खरीदा हूँ जिसे लेकर रांची जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था कि पकड़ा गया।


इस संबंध में रेल थाना सासाराम (डिहरी) कांड सं0-13/24, दिनांक-29.01.24, धारा-8 (C)/21 (b) NDPS Act 1985 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-


01. आकाश सिंह, उम्र-19 वर्ष, पे०-डब्लु सिंह, सा०-किशोरगंज आनंद नगर, थाना-सुखदेव नगर, जिला-रांची (झारखंड)।


02. रजनीश कुमार सिंह, उम्र-24 वर्ष, पे०-देवेन्द्र कुमार सिंह, सा०-किशोरगंज आन्द नगर, थाना-सुखदेव नगर, जिला-रांची (झारखंड)।


बरामद समान:-


58 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित राशि-2,90000/-रूपये )


03 मोबाईल (02 स्कीन व्च एवं 01 की पैड मोबाईल)


2170/- रूपया नगद।


0 Response to " ब्राउन शुगर के साथ 02 अर्न्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article