भारतीय मानक ब्यू,रो, द्वारा छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्सतपोजर विजिट

भारतीय मानक ब्यू,रो, द्वारा छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्सतपोजर विजिट


पटना – 16 जनवरी, 2024

भारतीय मानक ब्यू1रो, पटना शाखा कार्यालय एवं प्रयोगशाला, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण पटना द्वारा मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब, नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक, पटना एवं बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब, राजकीय पॉलिटेक्निक जहानाबाद, के छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्सपपोजर विजिट कराया गया।  

भारतीय मानक ब्यूररो के पूरे देश में स्थिात कार्यालयों द्वारा समय-समय पर विभिन्नक स्टैंडर्ड क्लब/ स्कू,लों/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं औद्योगिक समूह के लोगों का एक्सापोजर विजिट कराया जाता है। इसका उद्देश्यड छात्र-छात्राओं एवं औद्योगिक समूह के लोगों के बीच मानकीकरण के विषय में जागरूकता पैदा करना है। मानकीकरण के बारे में उनके  बीच कई तरह जानकारी उपलब्धे करायी जाती है। ये लोग उपलब्धग जानकारी को अन्यह लोगों के बीच चर्चा के माध्य म से बांटते हैं, इससे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ती है।

इसी क्रम में बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब नवीन राजकीय पॉलिटेक्निक, पटना, के मेंटर रोहित कुमार, लेक्चरर अमित राणा, लेक्चरर सैयद अहमद एवं बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब राजकीय पॉलिटेक्निक जहानाबाद, के मेंटर रीना कुमारी, लेक्चरर प्रतिभा कुमारी और 93 छात्रों ने पटना शाखा कार्यालय का एवं प्रयोगशाला का दौरा किया। इस कार्यक्रम में पटना शाखा कार्यालय प्रमुख निर्देशक सुमन कुमार गुप्ताप  एवं प्रयोगशाला के दीपक पात्र, वैज्ञा. डी, मनोज कुमार चव्हाण, वैज्ञा. डी, आबिद हुसैन, वैज्ञा. सी, एवं गौरव मीना, वैज्ञा. बी पटना शाखा प्रयोगशाला ने उन्हें् बीआईएस के कार्यकलापों एवं प्रयोगशाला के द्वारा किये जा रहे परीक्षणों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सोमनाथ पैतांडी, ग्रेजुएट इंजीनियर ने छात्र-छात्राओं को भारतीय मानक ब्यू रो की विभिन्नम गतिविधियों जैसे उत्पााद प्रमाणन (आई.एस.आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्ट्रॉंनिक उत्पानदों पर रजिस्ट्रेभशन मार्क के बारे में बताया। उन्हें  असली एवं नकली ISI मार्क पहचानने का भी तरीका बताया। इसके साथ ही बीआईएस केयर एप एवं अपना मानक जानें की जानकारी दी गयी। प्रयोगशाला दौरे में पटना शाखा प्रयोगशाला के विभिन्नए खंडों यानि रासायनिक, यांत्रिक, सीमेंट, माइक्रोबायोलॉजी, एवं रेफरल एसेइंग लैब का दौरा कराया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को  परीक्षण कर्मियों ने जॉंच की बारीकियों से अवगत कराया एवं उनके बीच जानकारी साझा किया गया। 

0 Response to " भारतीय मानक ब्यू,रो, द्वारा छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों का एक्सतपोजर विजिट "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article