बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में आज उमड़ेगा जनसैलाव-राजेश भट्ट

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में आज उमड़ेगा जनसैलाव-राजेश भट्ट


दिनांक 15 जनवरी, 2024

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया कि हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा अपार सफल होगा। इस संकल्प महासभा में जनसैलाव उमड़ेगा। डॉ0 भट्ट ने दावा किया कि इस संकल्प महासभा में एक लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होगें। पार्टी का विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बढ़ती लोकप्रियता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के प्रति बढ़ती आस्था का प्रकटीकरण संकल्प महासभा के दौरान स्पष्ट रूप से दिख जायेंगा। इस संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर विगत एक पखवाड़े से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, पंचायत अध्यक्षों और वैशाली जिले के सभी पूर्व प्रत्याशियों एवं जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सघंन जनसम्पर्क अभियान चला कर वैशाली की जनता को आमंत्रित किया गया है। जनसम्पर्क अभियान के तहत वैशाली जिले के कार्यकर्ताओं और आमजनों में जो उत्साह देखी गई है। वह इस बात का संकेत है कि यह कार्यक्रम अपार सफल होगा। डॉ0 भट्ट ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने को पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस संकल्प महासभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री चिराग पासवान जी शामिल होंगे। डॉ0 भट्ट ने कहा कि हाजीपुर पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान जी का कर्मभूमि है, जहां उन्हें अपार प्यार और स्नेह मिला है। हाजीपुर की सम्मानित जनता से हमारे दिवंगत नेता को जो सम्मान मिला है वह आज भी गिनिज बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। इससे पता चलता है कि हाजीपुर की जनता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को कितना चाहती है। इस भूमि पर जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो वह ऐतिहासिक होता है और आगामी 16 जनवरी को आयोजित संकल्प महासभा जो कार्यक्रम होगा वह पार्टी के पूर्व आयोजित सभी कार्यक्रमो का रिकॉर्ड टूटेगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं अपने को चिराग पासवान बनकर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए  गांव-गांव, टोला -टोला में जनसंपर्क कियें है। हाजीपुर में कार्यक्रम स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम के साथ ही पूरे शहर को बैनर पोस्टर, तोरणद्वारों से सजाया गया है। 

 उक्त आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।




0 Response to " बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में आज उमड़ेगा जनसैलाव-राजेश भट्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article