डीएम व एसएसपी द्वारा की गयी मद्यनिषेध एवं उत्पाद, खनन, भूमि विवाद निराकरण एवं विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षात्मक बैठक

डीएम व एसएसपी द्वारा की गयी मद्यनिषेध एवं उत्पाद, खनन, भूमि विवाद निराकरण एवं विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षात्मक बैठक

 

पटना, शनिवार, दिनांक 06.01.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मद्य-निषेध, खनन, भूमि विवाद निराकरण एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। अधिकारीद्वय ने कहा कि जिला में विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। भूमि विवाद से संबंधित मामलों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें। शनिवारीय बैठक काफी प्रभावकारी है। हर एक स्तर पर भूमि विवाद पंजी का विधिवत संधारण करने का निदेश दिया गया। 


डीएम व एसएसपी द्वारा अधिकारियों को निदेश दिया गया कि अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाएं। 


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई, शस्त्र सत्यापन एवं व्यय-संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकारीद्वय ने मद्य-निषेध अधिनियम का सफल क्रियान्वयन करने का निदेश दिया। पदाधिकारियों को नियमित छापामारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती करने का निदेश दिया गया। 


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। शस्त्रों की अनुज्ञप्तियों का सत्यापन कराने एवं शस्त्र अधिनियम का सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश दिया गया।


=============== 

मद्यनिषेध एवं उत्पाद मामलों की समीक्षा, डीएम व एसएसपी ने नियमित तौर पर छापामारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती करने का दिया निदेश 

===============


समाहर्त्ता-सह-जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा मद्यनिषेध एवं उत्पाद मामलों की समीक्षा की गयी। अधिकारीद्वय ने शराबबंदी अभियान के तहत वाहनों की नीलामी, राज्यसात, अभियोग/जप्त शराब की विवरणी तथा विनष्टीकरण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने छापामारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती बढ़ाने का निदेश दिया। अधिकारीद्वय ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को सजग एवं तत्पर रहना होगा।


जिलाधिकारी ने कहा कि मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में पटना जिला द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अधिहरण वादों का निष्पादन, शराब विनष्टीकरण तथा कन्विक्शन दर में तेजी लाने के लिए तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि शराब विनष्टीकरण का प्रस्ताव जैसे ही प्राप्त होता है 48 घंटा के अंदर जिला से आदेश पारित हो जाता है। विनष्टीकरण में विलंब किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि देशी शराब का विनष्टीकरण 10 दिनों के अंदर तथा विदेश शराब का विनष्टीकरण 15 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शराब विनष्टीकरण के लिए थानावार सप्ताह में 2 दिन-बुधवार एवं शनिवार- दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। अधिकारियों को नियमित तौर पर छापामारी, गिरफ्तारी एवं जप्ती करने का निदेश दिया गया। वाहनों एवं परिसर के अधिहरण का प्रस्ताव 30 दिन के अंदर समाहर्ता को भेजा जाना है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियमित अनुश्रवण करते हुए आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि हर 15 दिन पर उनके स्तर से इसकी समीक्षा की जाएगी।


सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके अनुसार वर्ष 2023 में 66,864 छापामारी एवं 27,800 गिरफ्तारी की गई। 4,06,94,192 लीटर शराब/बीयर इत्यादि तथा 273 वाहनों को जप्त किया गया है। वर्ष 2022 में 38,136 छापामारी एवं 14,290 गिरफ्तारी की गई। 70,17,972 लीटर शराब/बीयर इत्यादि तथा 196 वाहनों को जप्त किया गया है। 01 अप्रैल 2016 से 31.12.2023 तक की अवधि में उत्पाद एवं पुलिस द्वारा विनष्ट शराब की मात्रा 19,19,355 लीटर है। डीएम डॉ. सिंह ने पारित आदेश के विरूद्ध विनष्टीकरण कार्य को तत्परता से निष्पादित करने का निदेश दिया।


डीएम डॉ. सिंह ने प्राथमिकता के आधार पर अधिहरण वादों को समय-सीमा के अंदर निष्पादित करने का निदेश दिया। 

  

डीएम डॉ सिंह ने निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

  

----------------------------------

जिलाधिकारी द्वारा की गई खनन मामलों की समीक्षा

-----------------------------------


समाहर्ता-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा खनन मामलों की समीक्षा की गई। जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारियों तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाकर कारवाई करने का निदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें। 


इस बैठक में डीएम डॉ सिंह द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कृत कार्रवाई, राजस्व संग्रहण एवं वाहनों का अधिहरण, सर्वेक्षण प्रतिवेदन, जिला अंतर्गत संचालित ईट-भट्ठों से स्वामित्व भुगतान, दंड मद में राजस्व संग्रहण सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। 


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अप्रैल, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक 448 छापामारी, 236 प्राथमिकी तथा 75 गिरफ्तारी तथा 921 वाहनों को जप्त किया गया। दण्ड मद में कुल 1118.88 लाख रुपया वसूल किया गया है।


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 358 ईंट-भट्टा है जिसमें से 145 संचालकों ने रॉयल्टी का भुगतान कर दिया है जबकि 213 ईट भट्टा के संचालकों ने रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया है। शून्य भुगतान करने वाले ईंट-भट्ठेदारों की सूची अनुमंडलवार तैयार कर रॉयल्टी का भुगतान  करने हेतु मांग पत्र निर्गत किया गया है। भुगतान नहीं करने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करते हुए नीलामपत्र मुकदमा दायर करने की करवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को खनन रॉयल्टी भुगतान नहीं करने वाले संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी नियमित निरीक्षण करें एवं बकाएदारों के विरूद्ध नोटिस निर्गत करें। शून्य भुगतान वाले ईट- भट्ठों के संचालकों/अवैध संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व संग्रहण में माह दिसम्बर, 2023 तक 19007.77 लाख रुपया की वसूली की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व संग्रहण में उपलब्धि के लिए नियमानुसार त्वरित गति से कार्रवाई करने का निदेश दिया। 


समाहर्ता डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने निदेश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से सार्थक कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रमुख मार्गों/संवेदनशील स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्रवाई करें। जिला में विभिन्न थानान्तर्गत अवैध खनन तथा परिवहन  के विरुद्ध गहन छापामारी करने का निर्देश दिया गया।


समाहर्ता डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा ने कहा कि अनिबंधित नावों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित है। बालू घाटों पर सघन निगरानी करें। नियमों का वृहत प्रचार-प्रसार करें। उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें।


जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) संशोधित नियमावली, 2021 के आलोक में कुल 49 वाहनों पर अधिहरणवाद की सुनवाई चल रही है। इन 49 वाहन स्वामियों को समाहर्ता के स्तर से नोटिस निर्गत किया जा चुका है। 28 वाहन स्वामियों द्वारा स्वामित्व की राशि कार्यालय में जमा की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि राज्यसात हेतु चिन्हित ऐसे वाहनों जिनके द्वारा नोटिस निर्गत करने के बाद भी शमन शुल्क और रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध प्रावधानों के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई करें। नियमानुसार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन करवाएं।


जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) यथा प्रशासन, पुलिस, खनन, परिवहन के पदाधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। 


डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला खनन पदाधिकारी को सजग एवं तत्पर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।

======================


इस बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ सभी पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, जिला खनन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य भी उपस्थित थे।


0 Response to " डीएम व एसएसपी द्वारा की गयी मद्यनिषेध एवं उत्पाद, खनन, भूमि विवाद निराकरण एवं विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षात्मक बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article