
*आईसीएआर पटना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस*
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के सभी कर्मियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी तथा संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि संस्थान की प्रगति में सभी संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है | अपने अभिभाषण में उन्होंने 'स्वच्छ एवं हरित परिसर तथा भोजन की शून्य बर्बादी' पहल का भी जिक्र किया | उन्होंने यह भी बताया कि हमें संस्थान के अधिदेश की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहने की जरूरत है |
झंडोत्तोलन के बाद आईएआरआई पटना हब के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया | गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकगण, प्रशासनिक एवं तकनीकी संवर्ग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में संविदाकर्मी भी मौजूद थे।
0 Response to " *आईसीएआर पटना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस* "
एक टिप्पणी भेजें