
कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में रज़ा फाउंडेशन व पुनश्च के सहयोग से माटी-रे-माटी मृतिकाशिल्प कार्यशाला का आरंभ हुआ।
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में रज़ा फाउंडेशन व पुनश्च के सहयोग से माटी-रे-माटी मृतिकाशिल्प कार्यशाला का आरंभ हुआ। जोकि 30 जनवरी तक चलेगी, जिसके नेतृत्व कर्ता के रूप में भारत के जानेमाने कलाकार सीरज सक्सेना अगले चार दिनों तक मौजूद हैं। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पांडेय जी ने किया, साथ हीं इस अवसर पर आयोजनकर्ता के रूप में संस्कृतिकर्मी “विनोद कुमार” मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन युवा कलाकार “राकेश” किए और अध्यक्षता वरिष्ट कलाकार “उमेश शर्मा” जी किए, साथ हीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के जाने-माने कला समीक्षक “ विनय कुमार” जी की भी मौजूदगी रही।
इस अवसर पर कलाकार सिराज सक्सेना जी ने सभी प्रतिभागियों से सेरेमिक की तकनीक और कार्यविधि पर बात करते हुए माटी की मौलिकता के माध्यम से गाँधी के विचारों की कुछ आयामों की भी चर्चा किए।
0 Response to "कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना में रज़ा फाउंडेशन व पुनश्च के सहयोग से माटी-रे-माटी मृतिकाशिल्प कार्यशाला का आरंभ हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें