*5 फरवरी को संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले मैरिज हॉल्स पर की जाएगी कार्रवाई*

*5 फरवरी को संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले मैरिज हॉल्स पर की जाएगी कार्रवाई*


*पटना नगर निगम द्वारा वार्ड वार सर्वे कर किया गया है संस्थानों को चिन्हित*


पटना- 25 जनवरी 2024


*पटना नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित ऐसे मैरिज हॉल जिन्होंने अपना संपत्ति का निर्धारण के लिए सेल्फ एसेसमेंट नहीं किया है। अथवा संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है उन पर पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।* 5 फरवरी को एक साथ सभी वार्डों के मैरिज हॉल पर कार्रवाई की जाएगी।


*सर्वे कर किया गया है चिन्हित*


ऐसे *मैरिज हॉल जिन्होंने अब तक अपने क्षेत्र का असेसमेंट नहीं करवाया है अथवा कई वर्षों से संपत्ति कर नहीं जमा किया है वैसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है* गौरतलब है कि सभी  वार्डों में सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 


*कार्यवाही के लिए 19 टीम गठित*


पटना नगर निगम द्वारा मैरिज हॉल पर कार्रवाई करने के लिए 19 विशेष टीम का भी गठन किया गया है यह एक साथ 5 फरवरी को सभी वार्डों में जाएंगे और कार्रवाई करेंगे। 

 


*होंल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए इनकम टैक्स एवं बोरिंग रोड पर बनाया गया नया केंद्र*


पटना नगर निगम द्वारा *बोरिंग रोड एवं इनकम टैक्स गोलम्बर के पास होंल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए केंद्र बनाया गया है।* जहां आम जन अपनी संपत्ति के असेसमेंट एवं सम्पत्ति शुल्क का भुगतान कर सकते है और जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही आम जन विशेष जानकारी के लिए 155304 पर सम्पर्क कर सकते है।

0 Response to " *5 फरवरी को संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले मैरिज हॉल्स पर की जाएगी कार्रवाई*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article